नवलोक समाचार , रायसेन। सांची विधानसभा सीट क्रमांक 142 पर होने वाले उपचुनाव के लिये जिले के पत्रकार युवा तिलक शाक्य ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया है। तिलक शाक्य पिछले 20 सालों से पत्रकारिता क्षेत्र में काम कर रहे है, ओर वे मूलतः स्थानीय रायसेन जिला मुख्यालय के निवासी भी है।
बता दे कि तिलक शाक्य ने गुरुवार को अपने साथियों के साथ रिटर्निंग अधिकारी एल के खरे के समक्ष अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, इससे पहले तिलक ने स्थानीय देवी मंदिर में पूजन भी किया , उनके चुनाव मैदान में उतरने से क्षेत्र और जिला मुख्यालय में माहौल बदल गया है , बता दे कि भाजपा से प्रभुराम चौधरी जो कि कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये है चुनाव लड़ रहे है तो कांग्रेस ने मदन सिंह चौधरी पर दांव खेला है। ऐसे में पत्रकारों के बीच से निकल कर चुनाव मैदान में तिलक शाक्य ने भी ताल ठोक दी है, तिलक ने वैसे तो कई राजनीतिक कार्यक्रम सहित कई चुनाव कवरेज किया है अब वे खुद मैदान में है तो उनके साथी पत्रकार भी उनके लिये कलम चलाने से पीछे नही हट रहे है। निर्दलीय प्रत्याशी तिलक शाक्य ने पत्रकारों से कहा कि अभी तक मैंने पत्रकारिता से जनता की आवाज़ उठाई है लेकिन अब मैं चुनाव लड़कर क्षेत्र के विकास के लिये जनता की सेवा करने का प्रयास कर रहा है, वैसे भी मैंने निस्वार्थ भाव से क्षेत्र के लोगो की सेवा की है लेकिन विकास के लिये जनप्रतिनिधि चुना जाना जरूरी है।
इन दिनों तिलक शाक्य क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्र के लोगो से जनसंपर्क कर अपने लिये वोट मांग रहे है।
Comments are closed.