नवलोक समाचार, बालाघाट। कल 01 मई 2020 को पुलिस कंट्रोल रूम में मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने कोविड-19 से निपटने किये गये लॉक डाउन के दौरान पुलिस जवानों की कर्त्तव्यपरायणता और जज्बे को नमन करते हुए उनका सम्मान किया। विधायक श्री बिसेन ने इस दौरान पुलिस अधिकारी और कर्मियों को मॉस्क एवं सेनेटाईजर का वितरण भी किया।
इस दौरान आईजी श्री के.पी. व्यंकटेश्वर राव, डीआईजी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रजनीसिंह, अपर कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह, अजाक्स एसपी श्रीमती रश्मि डाबर, सीएसपी सुमित केरकट्टा सहित बालाघाट और भरवेली थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे।
इस दौरान पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि कोविड-19 से निपटने किये गये लॉक डाउन का अक्षरशः पालन कराने में प्रशासनिक और पुलिस का मैदानी अमला दिन रात मेहनत कर रहा है। पुलिस विभाग के थाना स्तर से लेकर आरक्षक तक लॉक डाउन का पालन कराने में अपनी महती भूमिका निभा रहे है। जिनके साहस और कर्त्तव्य परायणता के लिए हम इनका अभिनंदन करने यहां उपस्थित हुए है। उन्होंने कहा कि बालाघाट में यदि अब तक कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है तो इसका पूरा श्रेय जिले के स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नपा, बिजली कर्मियों को जाता है, जिनके अथक प्रयास ने न केवल कोविड-19 की चेन तोड़ने के लिए किये गये लॉक डाउन का पालन कराया अपितु इस विपरित परिस्थिति में सभी लोगो ने जिस अदम्य साहस का परिचय दिया है वह तारिफ-ए-काबिल है। जिनकी जितनी सराहना की जायें कम है।
कार्यक्रम में मौजूद आईजी श्री के.पी. व्यंकटेश्वर राव ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने में पूरे देश की पुलिस ने जिस प्रकार से अपने दायित्व का निर्वहन किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता है। सुबह से लेकर भरी दोपहरी और रात में पूरा समय पुलिस का अमला न केवल लॉक डाउन का पालन कराने में जुटा है अपितु मानवीयता के नाते वह सेवा के कार्य भी कर रहा है। उन्होंने अपने जीवन में कभी ऐसा नहीं देखा, जो आज देखने मिल रहा है और वह स्वयं को गौरावान्वित महसूस कर रहे है कि वह स्वयं भी इस पुलिस तंत्र का एक हिस्सा हैं।
Comments are closed.