तहसीलदार आलोक पारे ने किया निरीक्षण
नवलोक समाचार होशंगाबाद। होशंगाबाद आलोक पारे एवं थाना प्रभारी विक्रम रजक ने आज संयुक्त रूप से लाकडाउन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु होशंगाबाद क्षेत्र के विभिन्न स्थलो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रविशंकर मार्केट में बिना अनुमति के दुकान खोले जाने पर कार्यवाही करते हुए 5 किराना दुकानो को सील किया, इनमें दयाराम बाबूलाल स्टोर, जेएसडी ट्रेडर्स, साहू किराना, नवलानी ट्रेडर्स एवं अमर ट्रेडर्स की दुकान सील की गई। बता दे कि आम लोगो सहित दुकानदारो द्वारा प्रशासन को चकमा देकर लॉक डाउन का उलंघन किया जा रहा है, होशंगाबाद जिले भर में लोग दो पहिया वाहनों से आवागवन करते देखे जा रहे है। होशंगाबाद में प्रशासन द्वारा कार्यवाई की गई लेकिन बाबई और सोहागपुर में प्रशसनिक अधिकारी सुस्त पड़े हुए है, भले ही लॉक डाउन 3 मई तक रहेगा लेकिन अघोषित रूप से लॉक डाउन खुले जैसा दिखाई दे रहा है।
Comments are closed.