नवलोक समाचार, रायसेन।
जिले में नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। कलेक्टर श्री भार्गव के निर्देशानुसार अधिकारियों द्वारा क्षेत्र का निरंतर भ्रमण कर कार्यवाही की जा रही है। बेगमगंज में एसडीएम श्री संजय उपध्याय ने एसडीओपी तथा तहसीलदार के साथ बेगमगंज क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पक्का फाटक स्थित मस्जिद में कई लोगों को एक साथ जुमे की नमाज पढ़ते हुए पाया गया। मौके से 06 लोगों को पकड़ा गया तथा 25 से अधिक लोग भाग गए। पकड़े गए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर संबंधितों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269 तथा 270 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
निरीक्षण दल में एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा थाना प्रभारी शामिल थे। जिन लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है उनमें मोहम्मद उमेद आ0 मोहम्मद अजीज निवासी वार्ड नम्बर-07, सलीम खॉ आ0 बाबू खॉ निवासी वार्ड नम्बर-6, असीफ खान आ0 अब्दुल गफ्तार निवासी वार्ड नम्बर-10, तारिक मोहम्मद आ0 मोहम्मद शाकिर निवासी वार्ड नम्बर-07, प्यारे मिया आ0 अच्छू खॉ निवासी वार्ड नम्बर-07 तथा नसीम शाह आ0 नहीम शाह वार्ड नम्बर-10 के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।
Comments are closed.