दीनदयाल रसोई में जरूरतमंदो को मिल रहा है नि:शुल्क भोजन

नवलोक समाचार, होशंगाबाद।  कलेक्टर श्री धनजंय सिंह के निर्देशानुसार सम्पूर्ण जिले में कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु लागू लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदो, बेघर, बेसहारा एवं प्रवासी श्रमिको के लिए पर्याप्त भोजन एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
इसी अनुक्रम में लाक डाउन के दौरान जरूरतमंदो को भोजन की सुविधा उपलब्ध कराने में सेठानीघाट स्थित तिलक भवन में संचालित दीनदयाल रसोई महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री माधुरी शर्मा ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र होशंगाबाद में जरूरतमंदो को भोजन का वितरण प्रतिदिन किया जा रहा है। कोरोना से बचाव हेतु भोजन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेसिंग के मानको का अनिवार्य रूप से पालन किया जा रहा है।

Comments are closed.

Translate »