नवलोक समाचार , होशंगाबाद। इटारसी में कोरोना संक्रमण के मरीजो की संख्या मिलने के बाद से अब जिला कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देश पर इटारसी एसडीएम द्वारा इटारसी नगर में कोरोना संक्रमित क्षेत्र में चिन्हित 5 कंटेनमेंट जोन में सतत् निगरानी रखी जा रही है। कंटेनमेंट जोन में कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले एवं लॉकडाउन का उल्लंघन न हो इसके लिए 16 सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त कंटेनमेंट जोन की वास्तविक स्थिति जानने के लिए ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है। कंटेनमेंट जोन के 34 पाईन्ट पर पटवारी, आरक्षक, नगरपालिका के कर्मचारियो की ड्यूटी लगाई गई जिससे लॉकडाउन का पूरा पालन हो सके एवं कंटेनमेंट जोन में अनाधिकृत प्रवेश न हो।
ऐसी निगरानी जिले के सोहागपुर , पिपरिया में भी प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है। बता दे कि होशंगाबाद जिले के बाबई , पिपरिया और सोहागपुर ब्लाक फिलहाल सुरक्षित है, जहां एक भी पॉजिटिव प्रकरण सामने नही आया है।
Comments are closed.