ट्रेक्टर ट्राली में जा रही अवैध सागौन जप्त , वन अधिकारियों ने की कार्यवाही
नवलोक समाचार, खातेगांव। देवास जिले. Dfo के. एन मिश्रा के मार्गदर्शन मे खातेंगांव रेजंर ने खुमान सिंह सोलंकी के नेतृत्व में सबरेंज लिली एवं उड़नदस्ता दल खातेगांव के द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान लिली ,सोमगांव रोड में ग्राम ओलंबा के पास घेराबंदी कर महिंद्रा ट्रैक्टर वाहन को आते देखकर रोका गया lतलाशी के दौरान उसमे इमारती सागौन के तीन लट्ठे रखे हुए थे।वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम दिलीप पिता शंकर कोरकू और एक अन्य साथी सुरेश पिता रूपसिंह बारेला दोनों निवासी सिरालिया बुजुर्ग का रहना बताया गया । बताया गया कि ट्रैक्टर-ट्राली में रखे सागौन के नग 3 लट्ठे , 0.107 घन मीटर जिसकी कीमत ₹ 2875 रूपए आंकी गयी! महिंद्रा ट्रैक्टर बगैर नंबर का, चेचिस नंबर NRPY00117 जप्त कर वन अधिनियम की धारा- मध्यप्रदेश वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969 की धारा 2,5, 15 एवं लोक संपत्ति हानि अधिनियम के तहत वन अपराध प्रकरण कायम किया गया l

आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया l इह कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी खातेगांव खुमानसिंह सोलंकी , डिप्टी रेंजर लिली दरियावसिंह परते, वनपाल , वनरक्षक के.के मिश्रा ,अमन सक्सैना, कुलदीप शाक्य, खातेगांव उड़नदस्ता प्रभारी गौरान तिवारी , वीरेंद्र लखोंरे एवं सुरक्षा श्रमिक दिनेश यादव, उड़नदस्ता वाहन चालक शिवनारायण आदि का सराहनीय योगदान रहा है।





