
कलेक्टर ने किया भेड़ाघाट में चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण

कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज ने आज भेड़ाघाट पहुंचकर सौंदर्यीकरण एवं पर्यटकों की सुविधा के लिहाज से प्रारंभ किये गये विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने पंचवटी घाट को खूबसूरती प्रदान करने के लिए नगर पंचायत भेड़ाघाट द्वारा तैयार की गई डीपीआर का अवलोकन भी किया तथा अधिकारियों को 31 दिसंबर तक स्वीकृति हेतु शासन को इसे प्रेषित करने के निर्देश दिये ।
श्रीमती भारद्वाज ने धुआंधार जलप्रपात को आकर्षक स्वरूप प्रदान करने के लिए तैयार की जा रही डीपीआर पर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की । उन्होंने नगर पंचायत और पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर धुआंधार जलप्रपात के सौंदर्यीकरण की समग्र कार्ययोजना बनाये तथा उस पर शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये ।
कलेक्टर ने भेड़ाघाट के संगमरमरी सौंदर्य को ज्यादा आकर्षक बनाने विद्युत की साज-सज्जा का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश नगर पंचायत के अधिकारियों को दिये । उन्होंने कहा कि धुआंधार जलप्रपात के पास पर्यटकों के लिए गजेबो के स्वरूप में सर्वसुविधायुक्त विश्रामालय भी बनाये जायें । इसके साथ ही उन्होंने धुआंधार के पास संचालित केंटीन को भी कुछ ऊपर शिफ्ट करने की हिदायत दी ताकि वहां पर्यटकों को ज्यादा खुला स्थान मिल सके । श्रीमती भारद्वाज ने धुआंधार तक के पहुंच मार्ग पर एक तरफ रैलिंग लगाने तथा व्यूप्वाइंट तक पहुंचने के लिए एक और पैदल पुल अथवा एक बड़ा पुल बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये ।





