रेलवे जनवरी से लागू करेगा नया नियम, अब बिना कैंसिलेशन चार्ज के बदल सकेंगे ट्रेन टिकट की तारीख
संवाददाता आदाब खान, नवलोक समाचार
नई दिल्ली। यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। भारतीय रेलवे अपने टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अब यात्री बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी कन्फर्म टिकट की यात्रा तिथि बदल सकेंगे। यह नई सुविधा जनवरी 2026 से लागू होने की संभावना है।
अक्सर यात्रियों की यात्रा योजनाएं अचानक बदल जाती हैं, ऐसे में टिकट कैंसिल कर नई टिकट बुक कराना न केवल झंझट भरा होता है बल्कि उस पर कैंसिलेशन चार्ज भी देना पड़ता है। मगर अब यात्रियों को इस परेशानी से छुटकारा मिलेगा। वे अपनी पहले से बुक टिकट की तारीख बदलकर नई तारीख पर यात्रा कर सकेंगे, बशर्ते उस दिन ट्रेन में सीट उपलब्ध हो।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस नई सुविधा से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी, लेकिन कन्फर्म टिकट की गारंटी सीट की उपलब्धता पर निर्भर करेगी। साथ ही यदि नई तिथि की टिकट का किराया अधिक होगा तो यात्री को केवल किराए का अंतर भुगतान करना होगा।
मौजूदा नियम क्या कहते हैं?
वर्तमान में रेलवे के नियमों के अनुसार, अगर यात्री अपनी यात्रा की तारीख बदलना चाहता है तो उसे पुराना टिकट रद्द कराना पड़ता है।
-
ट्रेन के रवाना होने से 48 से 12 घंटे पहले टिकट रद्द करने पर 25% किराया काटा जाता है।
-
12 से 4 घंटे पहले रद्द करने पर यह शुल्क बढ़ जाता है।
-
और रिज़र्वेशन चार्ट बनने के बाद टिकट रद्द करने पर कोई रिफंड नहीं मिलता।
नए नियम लागू होने के बाद यह प्रक्रिया खत्म हो जाएगी और यात्रियों को केवल ऑनलाइन टिकट की तारीख बदलने का विकल्प चुनना होगा। यह कदम रेलवे की डिजिटल सेवाओं को और अधिक सहज व यात्री हितैषी बनाने की दिशा में बड़ा सुधार माना जा रहा है।
संवाददाता आदाब खान, नवलोक समाचार





