ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
क्राइम अलर्ट

पिपरिया में नवविवाहिता से गैगरेप , सिलवानी के जंगल मे घटना को दिया अंजाम , एफआईआर दर्ज

10 दिन बाद कि गई एफआईआर दर्ज, 4 नामजद आरोपी गिरफ्तार 3 फरार , पुलिस पर लापरवाही का आरोप।

नवलोक समाचार पिपरिया।

प्रदेश भर में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है, नरसिंहपुर जिले के चीचली की दलित महिला के साथ गैगरेप घटना के बाद अब होशंगाबाद के पिपरिया मंगलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम पुनोर की घटना सामने आई है , जिसमे एक 19 वर्षीय नवविवाहित युवती के साथ गांव के ही दबंगो ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के चलते गांव के ही 7 युवकों ने उसे 20 सितंबर को घर से अगवा कर रायसेन जिले की सिलवानी के जंगल मे ले गया और बारी बारी से पीड़िता के साथ रेप किया।

बता दे कि परिजनों द्वारा 24 सितंबर को रिपोर्ट कराने का प्रयास किया गया था लेकिन उनकी सुनवाई नही हुई । परिजनों ने पिपरिया मंगलवारा थाना पुलिस पर आरोप भी लगाया जा रहा है कि वे घटना की रिपोर्ट दर्ज करने थाने आये थे लेकिन उन्हें लौटा दिया गया था , जिसके बाद पीड़ित पक्ष भोपाल के अनुसूचित जाति अजाक्स थाने में गये जहाँ से अधिकारियों ने पिपरिया पुलिस को फोन से एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए । जिसके बाद मंगलवारा थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है , वही 7 आरोपियों में से 4 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है 4 फरार बताये जा रहे है।
एसडीओपी शिवेंदु जोशी ने बताया कि 4 नामजद आरोपी राजेंद्र किरार, धर्मेंद्र किरार, वीरेंद्र किरार, विक्रम किरार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से वीरेंद्र किरार रायसेन के सिलवानी गांव का रहने वाला है। बाकि सभी आरोपी पुनोर गांव के ही रहने वाले है।

पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पूनोर की घटना की जानकारी देते हुए एसडीओपी शिवेंदु जोशी

एसडीओपी ने शिवेंदु जोशी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अपहरण की धारा 365 और सामूहिक बलात्कार की धारा 376 डी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए गए है।

कांग्रेसी कार्यकर्ता बैठे धरने पर।

पिपरिया में गैगरेप की घटना सामने आने पर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता

उधर पिपरिया थाना क्षेत्र में दलित महिला के साथ घटी इस घटना के बाद स्थानीय कांग्रेसियों ने विरोध दर्ज कराया जिसके चलते विधानसभा प्रत्याशी रहे हरीश बेमन , धर्मेंद्र नागवंशी ओर नीलम पचौरी ने कांग्रेसियों के साथ मंगलवारा चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने मांग की है कि जघन्य अपराध के आरोपियों को फाँसी की सज़ा दी जाए ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!