आज का एक दम सटीक एवं अचूक फलादेश
08 अप्रैल 2020 बुधवार
चैत्र शुक्ल पक्ष सूर्योदय पूर्णिमा तिथि प्रातः 08:04 तक* उसके उपरांत प्रतिपदा एकम तिथि।
हनुमान जयंती आज – आप सबसे निवेदन है पूजा अर्चना घर पर ही करें ।
सूर्योदय चंद्र नक्षत्र- चित्रा नक्षत्र रात 03:03 तक उसके उपरांत स्वाति नक्षत्र ।

सूर्योदय चंद्र राशि – कन्या राशि शाम 4:34 तक उसके उपरांत तुला राशि।
शुभ मुहूर्त — आज का पहला शुभ मुहूर्त सुबह 10:48 से 12:21 दोपहर तक एवं दूसरा मुहूर्त शाम 05:00 से 06:33 शाम तक ,इसमें शुभ कार्य कर सकते हैं।
आज अभिजीत मुहूर्त नहीं है
राहुकाल – दोपहर 12:21 से 01:54 दोपहर तक इसमें शुभ कार्य करना निषेध है।
आज का शुभ अंक – 49,5
नोट – अगर आप घर से किसी विशेष कार्य हेतु जा रहे हैं तो *सौंफ खा कर* निकले कार्य में सफलता मिलेगी।
आचार्य शिव मल्होत्रा, इटारसी
Comments are closed.