आज का राशिफलः – आज चैत्र नवरात्र की अष्टमी

 

1 अप्रैल 2020 दिन बुधवार*

चैत्र शुक्ल पक्ष सूर्योदय अष्टमी तिथि रात 3:40 तक  उसके उपरांत नवमी तिथि।

चैत्र नवरात्रि अष्‍टमी तिथि पर करें इस मंत्र का जाप
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके
शरण्ये त्रयम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।

चैत्र नवरात्रि आठवां दिन, अष्‍टमी- महागौरी पूजन। कन्‍या पूजन इस दिन मां को नारियल का भोग लगाएं इससे संतान संबंधी समस्त परेशानियों से मुक्ति मिलती है।

*भद्रा* आज प्रातः 6:15 से दोपहर 3:50 तक भद्रा रहेगी।

Test

*सूर्योदय चंद्र नक्षत्र-* आद्रा नक्षत्र शाम 07:29 तक उसके उपरांत पुनर्वसु नक्षत्र ।

*सूर्योदय चंद्र राशि-* मिथुन राशि।

*शुभ मुहूर्त* — आज का पहला शुभ मुहूर्त सुबह 10:51 से 12:23 दोपहर तक एवं दूसरा मुहूर्त शाम 04:59 से 06:31 शाम तक *इसमें शुभ कार्य कर सकते हैं।*
*आज अभिजीत मुहूर्त* नहीं है

*राहुकाल* दोपहर 12:23 से 01:55 दोपहर तक *इसमें शुभ कार्य करना निषेध है।*

*आज का शुभ अंक*- *49,5*

*नोट* अगर आप घर से किसी विशेष कार्य हेतु जा रहे हैं तो *सौंफ खा कर* निकले कार्य में सफलता मिलेगी

आचार्य शिव मल्होत्रा, इटारसी

Comments are closed.

Translate »