भेल मे राजभाषा समन्‍वयकर्ता सम्‍मेलन आयोजित किया गया

Test

राजू प्रजापति

बीएचईएल, भोपाल में अखिल बीएचईएल, । इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक, भेल भोपाल, श्री डी.के.ठाकुर, कार्यपालक निदेशक (मा.सं.-सीसी) कारपोरेट कार्यालय श्री अनिल कपूर, महाप्रबंधक (मा.सं.) हरिद्वार, श्री संजय सिन्‍हा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) बीएचईएल, भोपाल, श्री एम.इसादोर, अपर महाप्रबंधक (मा.सं.) कारपोरेट कार्यालय, श्री राजीव श्रीवास्‍तव, अतिथि वक्‍ता,श्रीआर.जी.द्विवेदी, अपर महाप्रबंधक (मा.सं.) बीएचईएल भोपाल, श्री विनय कुमार,वरिष्‍ठउपमहाप्रबंधक(मा.सं.-राजभाषा) कारपोरेट कार्यालय, श्रीमती चन्‍द्रकला मिश्र, मानव संसाधन एवं राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित किया गया । सम्‍मेलन में स्‍वागत संबोधन अपर महाप्रबंधक (मा.सं.) बीएचईएल भोपाल, श्री विनय कुमार ने दिया । उद्घाटन सत्र में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्री डी.के.ठाकुर ने अध्‍यक्षीय उद्बोधन में कहा कि जब हम सामूहिक रूप से कार्य करते है तो उस चोटी पर पहुँचते है जो हमने लक्ष्‍य निर्धारित किया है । तकनीकी क्षेत्र में हिंदी में कार्य करना आसान नहीं है बधाई के पात्र है हमारे वह साथी जिन्‍होंने इसे भी संभव कर दिया हैं । मैं आप सब से आशा करता हँ कि आप सब यहॉं से जाने के बाद अपने-अपने क्षेत्र में हिंदीमय वातावरण बनाएं । उत्‍पादकता से यदि हिंदी को जोड़ा जाए तो यह एक अनूठा कार्य होगा । एवं श्री अनिल कपूर ने कहा कि भाषा हमारी पूंजी है । राजभाषा में कार्य करना संवैधानिक दायित्‍व है । संसदीय समिति की हमसे अनेक अपेक्षाएं हैं । वैसे तो हम कई कार्य हिंदी में कर रहें है पर हमें और अधिक प्रयास करने की आवश्‍यकता है जब हम अपने कर्मचारियों से बात करें या उन्‍हें निर्देश दें तो हिंदी में दे और हिदी में ही बात करें एवं हमसें जुड़े प्रत्‍येक व्‍यक्ति को प्रेरित करें । अपेक्षा करता हूँ कि यहॉं से मिली जानकारी को आप अपनी इकाई में साथी कर्मचारियों से साझा करेंगें । महाप्रबंधक (मानव संसाधन) बीएचईएल, हरिद्वार श्री संजय सिन्‍हा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे लिए यह गौरव का विषय है कि में इसमें प्रतिभागिता कर रहा हूँ । इस प्रकार के सम्‍मेलन हममें ऊर्जा का संचार करते हैं । बीएचईएल की भोपाल इकाई दूसरी यूनिटों के लिए बेंचमार्क है, दूसरी यूनिटें बीएचईएल, भोपाल से प्रेरणा लेती हैं । सम्‍मेलन में प्रेरणादायी सत्रों के साथ कवि सम्‍मेलन का आयोजन भी किया गया । इस अवसर पर बीएचईएल लेडीज क्‍लब की अध्‍यक्षा श्रीमती प्रतिभा ठाकुर द्वारा कवियों का सम्‍मान किया गया । सम्‍मेलन के समापन अवसर पर 07 दिसम्‍बर 2018 को महाप्रबंधक (मानव संसाधन) बीएचईएल, भोपाल श्री एम इसादोर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिदी में कार्य करना न केवल एक संवैधानिक दायित्‍व है अपितु हमारा कर्तव्‍य बनता है कि हम स्‍वंय भी हिंदी में अधिक से अधिक कार्य करें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें साथ ही राजभाषा में कार्य करने की हमारी संस्‍कृति को युवा पी‍ढ़ी तक पहुँचाएं । राजभाषा की सेवा राष्‍ट्रसेवा के समान है ।

Comments are closed.

Translate »