पीसी का जनसंपर्क का दूसरा चरण शुरु

भोपाल- दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा का शुक्रवार से जनसंपर्क का दूसरा चरण प्रारंभ हुआ। प्रचार के 12 दिनों में 12 वार्डों में पहुंचकर उन्होने हर मतदाता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने की कोशिश की अब दूसरे चरण में वे जहां जहां नही जा पाये है वे कार्यकर्ताओं से साथ रणनीति बनाकर उन क्षेत्रों में पहुंच रहे है। शर्मा ने रहवासी समितियोंकार्यकर्ताओंसमाजसेवियोंसंस्थाओं से बैठकों का दौर शुरु कर दिया है। वे जनसंपर्क के साथ कार्यकर्ताओं से संपर्क कर लगातार फीड बैक ले रहे है। कार्यकर्ताओं की लंबी फौज की वजह से दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से शर्मा की जीत के आसार बढ गए है। कांग्रेस के झुग्गी झोपडी के नेता ईश्वर सिंह चौहान ने गरीब बस्ती में मोर्चा संभाल रखा है तो कांग्रेस पार्षद मोनू सक्सेनाअमित शर्मासीमा प्रवीण सक्सेनासंतोष कंसानासबिस्ता जकीगुडूडू चौहान वार्ड में लगातार घर घर जाकर पीले चावल देकर मतदाताओं से पीसी शर्मा के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे है। वही संजीव सक्सेनाआभा सिंहसूरज तिवारीवाहिद लश्करीपंकज शर्माअखिलेश जैनजवाहर पंजाबीसीएम पटेलसंतोष परिहारराजेन्द्र चौहानराखी परमारराजू गुर्जरसुरेन्द्र सिंह तोमरविनोद चौहानराजू संगोलियाअभिषेक रायशशिकला चंटोलेराहुल डगेशकुन राणाओम प्रकाश रजकशोभाअविनाश कडवेदिलिप मसकेहिमांशु धाकड,वासुदेव गोस्वामीविष्णु खटीकराहुल जाधवमहेन्द्र जाधवसंतोष चौधरीदिनेशअखिलेश जैनसत्येन्द्र महावरविजेन्द्र शुक्लाराजेश यादव,राकेश यादवमधु भार्गव पूर्व महापौरराजेश गुप्तासोनू सारस्वतसुशील शर्मासिवी शर्मा और गौरव शर्मा ने अपने अपने वार्डो में महात्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रखी है। शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओ को वार्डो में रहकर प्रचार करने और घर-घर जाकर जाकर मतदाताओं के पास पहुंचने के लिए निर्देशित किया है। 

Comments are closed.

Translate »