
बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे
संवाददाता आदाब खान, नवलोक समाचार, सोहागपुर
सोहागपुर. Diwali की खरीददारी के बीच मुख्य बाज़ार में आज लगभग 8:45 से 9:00 बजे दो पक्षों के बीच अचानक भिड़ंत हुई। जितनी भीड़ दीये-लक्ष्मी मूर्तियों और दीपावली की सजावट खरीदने आई थी, वह झटपट अफरा-तफरी में बदल गई। झड़प इतनी हिंसक थी कि दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई — इसमें दो युवकों के सिर पर गंभीर चोटें आईं और वे खून से लथपथ हुए पाए गए। दोनों पक्षों से लगभग 7 से 8 युवक और 1 महिला शामिल थी. भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार है,
घटना के दौरान स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक प्रतिनिधि मौके पर नदारत रहे, जिससे समय पर प्रशासन द्वारा कोई हस्तक्षेप नहीं कर पाया। राहगीरों और दुकानदारों ने ही दोनों पक्षों को अलग कर पुलिस को सूचना दी। झड़प के बाद बाजार में दहशत फैल गई — कई लोग बिना कुछ खरीदे ही वहां से भाग कर घर लौट गए। इस पूरी घटना की जानकरी के लिए स्थानीय पुलिस थाने में सम्पर्क किया परन्तु कोई सम्पर्क नहीं हुई जिससे उनकी हालत के बारे में आधिकारिक पुष्टि अभी शेष है। .
नागरिकों का कहना है कि त्योहार के समय बाजारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है और इस चूक की वजह से आमजन की जान और संपत्ति खतरे में पड़ सकती है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तैनाती और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार किया जाए।
संवाददाता आदाब खान, नवलोक समाचार, सोहागपुर





