ग्राम साँकला के निर्देश केवट ने 2 युवाओं की बचाई जान

नवलोक समाचार, सोहागपुर।
यहां मकर संक्रांति के मौके सांकला और ग्राम गजनई पुल घाट पर नर्मदा नदी में डूब रहे युवकों को छोटी नाव से नारियल पकड़ रहे निर्देश केवट ने बचा लिया वही एक युवक की डूबने से मौत हो गई।

Test
सांकला गजनई पुल घाट में एक युवक के डूबने से मौत

ग्राम सांकला के निर्देश केवट ने खुद की जान की परवाह न करते हुए 2 युवकों को तो बचा लिया लेकिन एक युवक को वह नही बचा पाया, जिससे उसकी पानी मे डूबने से मौत हो गई, मृतक ग्राम सिरवाड़ तहसील बाड़ी का रहने वाला था।
हम लोग जब बता दे कि जनपद अध्यक्ष जालम सिंह पटेल जब गजनई घाट पर चल रहे भंडारा कार्यक्रम में पहुँचे तब एक युवक की डूबने की सूचना मिली,
घटना की जानकारी तुरंत फ़ोन पर शोभापुर चौकी प्रभारी SI वर्षा धाकड़ एवं TI प्रवीण चौहान को जनपद अध्यक्ष श्री पटेल द्वारा दी गई जिसके बाद श्री पटेल ने घटना स्थल पर पहुँचकर बरेली पुलिस की मौजूदगी में चल रहे खोज अभियान की जानकारी ली,
दुबे युवक की तलाश में स्थानीय केवटो ने महाजाल डालकर लगभग 4 घंटों बाद युवक के शव को बाहर निकाला,
उधर घटना स्थल से निर्देश केवट द्वारा 2 लोगो की जान बचाने को लेकर बरेली एवं सोहागपुर पुलिस को युवक को पुरुस्कृत करने एवं प्रशंसा पत्र प्रदान करने हेतु जनपद अध्यक्ष जालम सिंह पटेल द्वारा निर्देशित किया गया।

Comments are closed.

Translate »