आज पौष कृष्ण पक्ष की उदया तिथि चतुर्थी और रविवार का दिन है। चतुर्थी तिथि आज सुबह 8 बजकर 23 मिनट तक ही रहेगी उसके बाद पंचमी तिथि लग जाएगी। साथ ही आज सुबह 10 बजकर 10 मिनट तक प्रीति योग रहेगा, उसके बाद आयुष्मान योग लग जाएगा। इसके अलावा आज शाम 7 बजकर 57 मिनट तक मघा नक्षत्र रहेगा। आज पूरा दिन पूरी रात पार कर कल सुबह 5 बजकर 4 मिनट पर शुक्र धनु राशि में प्रवेश करेंगे और 27 जनवरी की देर रात 3 बजकर 30 मिनट तक यहीं पर रहेंगे।
चतुर्थी तिथि-आज सुबह 8 बजकर 23 मिनट तक
प्रीति योग- आज सुबह 10 बजकर 10 मिनट तक
मघा नक्षत्र- आज शाम 7 बजकर 57 मिनट तक
सूर्योदय का समय: सुबह 7 बजकर 18 मिनट
सूर्यास्त का समय: शाम 5 बजकर 33 मिनिट
12 राशियों का आज का फल
मेष
पॉजिटिव – परिवार और फाइनैंस से संबंधित लिए गए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। पिछले कुछ समय से चल रही उथल-पुथल भरी जिंदगी से कुछ राहत भी मिलेगी। युवा वर्ग अपने भविष्य से संबंधित प्लानिंग करें, समय उत्तम है।
*नेगेटिव* – पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ भ्रम की स्थिति रहेगी। परंतु दोपहर बाद स्थिति सुलझ जाएगी। किसी की बात पर भी विश्वास करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह जांच पड़ताल अवश्य कर लें। पड़ोसियों के साथ संबंध मधुर रखें।
व्यवसाय – कार्य स्थल तथा नौकरी में आपका मान-सम्मान बना रहेगा। परंतु अपने निर्णयों को ही प्राथमिकता दें। किसी सहयोगी का नकारात्मक रवैया कार्यस्थल के वातावरण को प्रभावित कर सकता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए उत्तम परिस्थितियां बन रही हैं।
*लव* – परिवार के साथ किसी धार्मिक समारोह में जाने का प्रोग्राम बनेगा। तथा आपसी प्रेम और सामंजस्य भी उत्तम बना रहेगा।
*स्वास्थ्य* – सर्दी से अपना बचाव रखें। जोड़ों व घुटनों में दर्द आदि की समस्या रह सकती हैं।
*भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 7*
वृष
*पॉजिटिव* – पिछले कुछ समय से आप जिस कार्य को लेकर बहुत अधिक मेहनत कर रहे थे, आज उससे संबंधित अप्रत्याशित लाभ प्राप्त होने वाला है। घर के बड़े बुजुर्गों का स्नेह और आशीर्वाद भी बना रहेगा। किसी नजदीकी संबंधी द्वारा कोई शुभ सूचना मिलने से मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा।
*नेगेटिव* – किसी मित्र से संबंधित कोई पुराना मसला दोबारा उठ सकता है। परंतु उत्तेजित होने की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से व्यवहार करना ज्यादा उचित रहेगा। शॉपिंग आदि करते समय अपने बजट का अवश्य ध्यान रखें।
*व्यवसाय* – व्यावसायिक गतिविधियां पूर्ववत ही रहेंगी। पब्लिक डीलिंग तथा मीडिया से संबंधित कार्य में आज अपना अधिक से अधिक समय व्यतीत करें। अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। गुस्से की वजह से कई काम बिगड़ सकते हैं।
*लव* – पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। प्रेम संबंधों को विवाह में परिणित होने के लिए पारिवारिक स्वीकृति मिलेगी।
*स्वास्थ्य* – किसी प्रकार का इन्फेक्शन होने की आशंका लग रही है। लापरवाही ना बरतें और तुरंत इलाज लें।
*भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 6*
*मिथुन*
*पॉजिटिव* – आज दिनभर व्यस्तता बनी रहेगी। मेहमान नवाजी तथा मौज मस्ती में भी कुछ समय व्यतीत होगा। सूझबूझ से लिए गए निर्णय आर्थिक रूप से आपको और अधिक मजबूत और सक्षम करेंगे। काम को पूरा करने के प्रति उत्साह बना रहेगा।
*नेगेटिव* – किसी जरूरतमंद मित्र की मदद करनी पड़ सकती है। परंतु अपने बजट का ध्यान भी अवश्य रखें। चचेरे भाई-बहनों के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर संबंधों में खटास आ सकती हैं। बेहतर होगा कि ज्यादा वाद-विवाद में ना पड़ें।
*व्यवसाय* – कार्यक्षेत्र में सभी निर्णय स्वयं ही लें। किसी की मदद की बजाय आप स्वयं ही सभी कार्यों को करने में सक्षम रहेंगे। सरकारी नौकरी में किसी भी प्रकार के गैर कानूनी काम में रुचि ना लें। अन्यथा मुश्किलें आ सकती हैं।
*लव* – दिन भर की व्यस्तता के बावजूद परिवार के साथ खुशनुमा समय व्यतीत होगा। परंतु विवाहेत्तर संबंधों से दूरी बनाकर रखे, इनका दुष्प्रभाव आपके पारिवारिक जीवन पर पड़ सकता है।
*स्वास्थ्य* – काम की अधिकता की वजह से कभी-कभी तनाव और थकान हावी रहेंगे। बेहतर होगा कि कुछ समय अपने रूचि पूर्ण कार्यों में भी व्यतीत करें।
*भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 9*
*कर्क*
*पॉजिटिव* – अपने संपर्कों का दायरा और अधिक विस्तृत करें, आपके लिए फायदेमंद रहेंगे। महत्वपूर्ण तथा अनुभवी व्यक्ति लोगों के साथ भी उत्तम समय व्यतीत होगा, इसका सकारात्मक प्रभाव आपके व्यक्तित्व पर भी पड़ेगा। घर में मेहमानों के आगमन से उत्सव भरा माहौल रहेगा।
*नेगेटिव* – अपरिचित लोगों से व्यवहार करते समय अपने गतिविधियों को उनके समक्ष जाहिर ना करें, अन्यथा आपका नुकसान हो सकता है। कभी-कभी स्वभाव में तनाव और चिड़चिड़ापन आपको अपने लक्ष्य से भटका भी सकता है।
*व्यवसाय* – व्यवसाय में कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। किसी पर अधिक विश्वास ना करें। बेहतर होगा कि अपनी उपस्थिति में सभी काम पूरे करवाएं। विद्यार्थियों को किसी विभागीय परीक्षा में मनोनुकूल परिणाम मिलेंगे।
*लव* – विवाहित जीवन मधुर रहेगा। युवा वर्ग की विपरीत लिंगी मित्रों से दोस्ती अब प्रेम संबंधों में परिणित हो सकती हैं।
*स्वास्थ्य* – सुस्ती और थकान हावी रहेंगे। तथा काम को करने में मन नहीं लगेगा। मेडिटेशन और ध्यान करना आपको मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखेगा।
*भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 7*
*सिंह*
*पॉजिटिव* – आज अपने सपनों तथा महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने का दिन है। आप जिस काम को भी करने की मन में ठान लेंगे, उसे पूरा करके ही दम लेंगे। भाइयों के साथ चल रहा कोई विवाद समाप्त होगा तथा आपसी संबंध मधुर हो जाएंगे।
*नेगेटिव* – भावुकता में आकर कोई निर्णय ना लें। तथा नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से भी दूरी बनाकर रखें। कोई नजदीकी व्यक्ति आपकी समस्या का कारण बन सकता है। रूपए-पैसे के मामले में तो किसी पर भी अधिक भरोसा ना करें।
*व्यवसाय* – व्यापार में कुछ समय से जिन नवीन कार्यों को करने की योजना बना रहे हैं, आज उस पर अमल करने का बहुत ही उचित समय है। शेयर मार्केट से जुड़े लोग सावधान रहें। नौकरी में नए अवसर आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। जिनमें उच्च अधिकारियों का भी पूर्ण मार्गदर्शन मिलेगा।
*लव* – पति-पत्नी के बीच संबंधों में और अधिक नजदीकियां आएंगी। प्रेम संबंधों के प्रति अधिक संवेदनशीलता की जरूरत है। कुछ लोग आपके बीच मतभेद उत्पन्न करने का प्रयास करेंगे।
*स्वास्थ्य* – स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें। नियमित रूप से व्यायाम व योगा पर ध्यान दें। तथा अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखना अति आवश्यक है।
*भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 2*
*कन्या*
*पॉजिटिव* – आज आप उत्साह से परिपूर्ण रहेंगे। मेहमानों की आवभगत में समय व्यतीत होगा। दोपहर बाद अप्रत्याशित लाभ की स्थितियां बन रही हैं, इस समय का भरपूर सदुपयोग करें। आपकी सकारात्मक तथा संतुलित सोच द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्य संपन्न होते जाएंगे।
*नेगेटिव* – परंतु खर्चे के मामले में ज्यादा दरियादिली ना रखें। किसी व्यक्ति से पैसे संबंधी लेनदेन करते समय वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य संबंधी चिंता भी रहेगी।
*व्यवसाय* – शेयर्स तथा स्टॉक मार्केट से जुड़े लोग आज मुनाफा कमाएंगे।। मीडिया, मार्केटिंग आदि से संबंधित व्यवसाय में भी नई उपलब्धियां बन रही हैं। इस समय वर्तमान व्यवसाय के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी दिलचस्पी लेना शुरू करें।
*लव* – घर का वातावरण सुखद बना रहेगा। प्रेम संबंधों के प्रति संवेदनशीलता आपसी रिश्ते को और अधिक मजबूत करेगी।
*स्वास्थ्य* – किसी भी प्रकार के जोखिम भरे कार्य को करने से बचें। चोट लगने की आशंका है।
*भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 6*
*तुला*
*पॉजिटिव* – आज किसी अनजान व्यक्ति से मुलाकात लाभदायक साबित होगी। अगर कोई प्रॉपर्टी संबंधी मामला अटका हुआ है तो आज उससे संबंधित कोई कार्य संपन्न हो सकता है, इसलिए प्रयासरत रहें। बच्चे सकारात्मक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे।
*नेगेटिव* – परंतु आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें तथा अपने कार्य पर अधिक ध्यान दें। आज किसी भी प्रकार की उधारी देने का काम ना करें क्योंकि वसूली मुश्किल रहेगी। किराएदारी संबंधी मामलों में कुछ वाद-विवाद जैसी स्थिति बन रही है।
*व्यवसाय* – अगर व्यापार में किसी साझेदारी संबंधी कार्य को करने का प्लान बन रहा है, तो फायदेमंद रहेगा। इसलिए उस पर तुरंत अमल करें। व्यर्थ की गतिविधियों पर समय नष्ट ना करें, इसका नकारात्मक प्रभाव आपके कार्यस्थल पर भी पड़ेगा।
*लव* – कभी-कभी आपका मनमौजी स्वभाव परिवारिक लोगों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। इसलिए अपने आप में गंभीरता लाएं। तथा कुछ समय परिवार जनों के साथ अवश्य व्यतीत करें।
*स्वास्थ्य* – स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी भी प्रकार की चिंता ना करें। परंतु अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखना अति आवश्यक है।
*भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 5
*
*वृश्चिक*
*पॉजिटिव* – आज प्रकृति आपको कोई बेहतरीन मौका प्रदान करने वाली है, अतः इस समय का भरपूर सहयोग करें। पारिवारिक व्यवस्था को अनुशासित बनाकर रखने का आपका प्रयास सफल रहेगा। दूसरों पर निर्भर रहने की बजाय अपनी योग्यता पर विश्वास रखें।
*नेगेटिव* – संतान से संबंधित कोई चिंता रह सकती है। अपने अहम को नियंत्रण में रखना अति आवश्यक है। पड़ोसियों के साथ किसी बात को लेकर अनबन अथवा झगड़े जैसी स्थिति बनने की आशंका है। बेहतर होगा कि फालतू बातों पर ध्यान ना देकर अपने काम से मतलब रखें।
*व्यवसाय* – पिछले कुछ समय से जो अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव किया है, उसके बेहतर परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे। परंतु आज व्यक्तिगत कार्यों की वजह से आप अपने व्यवसाय में अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे। ऑफिस में कार्य करते समय ध्यान रखें कि छोटी सी गलती आपके लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है।
*लव* – जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर हल्की-फुल्की तकरार रह सकती है। परंतु परिस्थितियां शीघ्र ही ठीक हो जाएंगी तथा घर का वातावरण भी खुशनुमा रहेगा।
*स्वास्थ्य* – विशेष तौर पर स्त्री वर्ग अपने स्वास्थ्य का उचित ध्यान रखें। स्त्री जनित रोग परेशान कर सकते हैं।
*भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 3*
*धनु*
*पॉजिटिव* – दिन की शुरुआत बहुत ही सकारात्मक विचारों से करें। व्यक्तिगत तथा आर्थिक पक्ष को मजबूत बनाने संबंधी महत्वपूर्ण योजनाएं बनेंगी। दोपहर बाद आपको कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होने वाली है। बच्चों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं का समाधान करने से उनमें खुशी व आत्मविश्वास बढ़ेगा।
*नेगेटिव* – कभी-कभी आप आलस के कारण अपने काम को टालने की कोशिश करेंगे। कोई अप्रिय या अशुभ समाचार मिलने से उसका असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा। इस समय अपना मनोबल बनाकर रखना अति आवश्यक है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दें।
*व्यवसाय* – व्यवसायिक गतिविधियां धीमी चलने के बावजूद आप अपनी योग्यता व मेहनत द्वारा अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनाकर रखेंगे। आलस्य व लापरवाही त्याग दें। ऑफिस में आप अपनी उचित कार्य प्रणाली से दूसरों के समक्ष सराहना का पात्र बनेंगे।
*लव* – पारिवारिक सदस्यों के लिए कुछ ना कुछ उपहार लेकर आना घर में सबको खुशी प्रदान करेगा। युवाओं के प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।
*स्वास्थ्य* – स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा। गले में कुछ इन्फेक्शन जैसे खासी, जुकाम आदि रह सकता है।
*भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 4*
*मकर*
*पॉजिटिव* – आज किसी दीर्घकालिक लाभ की योजना पर कार्य शुरू हो सकता है। पिछले कुछ समय से चल रही किसी चिंता का समाधान मिलने से भी मानसिक शांति मिलेगी। कामकाज तथा पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच तालमेल बिठाना चुनौती रहेगी, परंतु आप सब कुछ सुनियोजित तरीके से कर पाने में सक्षम भी रहेंगे।
*नेगेटिव* – अपने ही कुछ नजदीकी लोग बनते कार्यों में रुकावट व अवरोध डाल सकते हैं, इसलिए किसी की चिकनी चुपड़ी बातों में ना आकर अपनी कार्य क्षमता पर ही विश्वास रखें। किसी निकट संबंधी के साथ वाद-विवाद होने से आपको भी मानसिक कष्ट होगा।
*व्यवसाय* – किसी पार्टी के साथ नवीन कार्यों को शुरू करने संबंधी महत्वपूर्ण बातचीत हो सकती है, जोकि फायदेमंद सहेगी। सेल्स टैक्स, आयकर आदि से संबंधित समस्याओं का समाधान आपके पक्ष में होगा। इस समय व्यापार में विस्तार के लिए मार्केटिंग पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। प्राइवेट नौकरी में लक्ष्यों को पूरा करने का दबाव आप पर रहेगा।
*लव* – पारिवारिक सुख शांति कायम रहेगी। परंतु प्रेम संबंधों में समय व्यर्थ ना करके अपने काम पर ध्यान दें।
*स्वास्थ्य* – कामकाज में अत्यधिक मेहनत व परिश्रम की वजह से आप अपना स्वास्थ्य खराब कर सकते हैं। इसलिए उचित आराम के लिए भी समय अवश्य निकालें।
*भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 2
*
*कुंभ*
*पॉजिटिव* – कुछ समय से चल रही उबाऊ दिनचर्या की वजह से आज आप आराम और शांतिपूर्ण तरीके से दिन व्यतीत करने के मूड में रहेंगे। पुराने मित्रों से मुलाकात होगी तथा किसी लाभदायक मुद्दे पर विचार विमर्श भी होगा।
*नेगेटिव* – कभी आपका ध्यान कुछ गलत प्रवृत्तियों की ओर आकर्षित हो सकता है। इसलिए ज्ञानवर्धक तथा उत्तम साहित्य पढ़ने में अपना समय व्यतीत करें। आपको अपने शंकालु स्वभाव को भी बदलने की जरूरत है। अपने विचारों को सकारात्मक कार्यों की तरफ केंद्रित रखें।
*व्यवसाय* – कार्यक्षेत्र पर आपका पूर्ण नियंत्रण रहेगा। परंतु अभी काम में कोई उचित बदलाव आने की संभावना नहीं है। इसलिए कुछ नया करने की अपेक्षा वर्तमान गतिविधियों पर ही अपनी उर्जा लगाएं। इस समय प्रॉपर्टी संबंधी कार्यों में निवेश करने के लिए समय उत्तम है।
*लव* – घर की छोटी-मोटी बातों को तूल ना दें, इससे संबंध बेहतर रहेंगे। युवाओं के प्रेम संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे।
*स्वास्थ्य* – व्यवस्थित दिनचर्या आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ रखेगी। कुछ समय मेडिटेशन व योगा के लिए भी अवश्य निकालें।
*भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3*
*मीन*
*पॉजिटिव* – काफी समय से रुके हुए कार्यों में आज कुछ गति आएगी। आप अपने अंदर अत्यधिक आत्मविश्वास महसूस करेंगे। आप कोई ऐसा निर्णय लेंगे जो कि आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। संतान की तरफ से भी कोई चिंता दूर होने से घर में खुशनुमा वातावरण रहेगा।
*नेगेटिव* – अपने क्रोध व जिद पर नियंत्रण रखें। इसका असर पारिवारिक व्यवस्था पर पड़ सकता है। विद्यार्थियों का ध्यान भौतिक गतिविधियों में लग जाने से पढ़ाई में विघ्न पड़ेगा। इसलिए मेडिटेशन तथा योगा द्वारा अपने अंदर एकाग्रता लाने का प्रयास करें। किसी भी प्रकार के गैरकानूनी काम से दूर रहें।
*व्यवसाय* – इस समय ग्रह स्थिति पूर्णतः आपके पक्ष में है। पुश्तैनी व्यवसाय में अपनी ऊर्जा को लगाने से बेहतरीन परिणाम सामने आएंगे। नौकरी पेशा लोगों को काम की अधिकता की वजह से कार्यालय का काम घर पर भी करना पड़ सकता है।
*लव* – वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा। परंतु एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर होने के योग हैं। इन संबंधों को दोस्ती तक ही सीमित रखेंगे तो उचित रहेगा।
*स्वास्थ्य* – सर्दी का असर आपके मनोबल व कार्य क्षमता पर पड़ सकता है। मौसमी परेशानियों से अपना बचाव अवश्य रखें।
*भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 1*
Comments are closed.