आज का पंचांग
10 दिसंबर : चंद्रमा रात्रि 09 बजकर 52 मिनट तक कन्या में, जानें दूसरे शुभ-अशुभ मुहूर्त
राष्ट्रीय मिति मार्गशीर्ष 19 शक संवत् 1942 मार्गशीर्ष कृष्ण दशमी बृहस्पतिवार विक्रम संवत् 2077 । सौर मार्गशीर्ष मास प्रविष्टे 26, रबि उल्सानी 24, हिजरी 1442 (मुस्लिम) तदनुसार अंगे्रजी तारीख 10 दिसंबर सन् 2020 ई॰ । सूर्यदक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमंत ऋतु: राहुकाल अपराह्न 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजे तक। दशमी तिथि मध्याह्न 12 बजकर 52 मिनट तक उपरांत एकादशी तिथि का आरंभ, हस्त नक्षत्र पूर्वाह्न 10 बजकर 51 मिनट तक उपरांत चित्रा नक्षत्र का आरंभ।
सौभाग्य योग सायं 07 बजकर 25 मिनट तक उपरांत शोभन योग का आरंभ, विष्टि करण मध्याह्न 12 बजकर 52 मिनट तक उपरांत बालव करण का आरंभ। चंद्रमा रात्रि 09 बजकर 52 मिनट तक कन्या उपरांत तुला राशि पर संचार करेगा।
सूर्योदय का समय : सुबह 07 बजकर 04 मिनट पर।
सूर्यास्त का समय : शाम 05 बजकर 25 मिनट पर।
आज का शुभ मुहूर्त :
अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 53 मिनट से 12 बजकर 35 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 58 मिनट से 02 बजकर 39 मिनट तक। निशीथ काल रात 11 बजकर 47 मिनट से 11 दिसंबर रात 12 बजकर 42 मिनट तक।
आज का अशुभ मुहूर्त :
राहुकाल दोपहर 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजे तक। गुलिक काल सुबह 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक। यमगंड सुबह 06 बजे से 07 बजकर 30 मिनट।
12 राशियों के लिए कैसा रहेगा गुरूवार, 10 दिसंबर का दिन
मेष
पॉजिटिव- आज समय कुछ मिला-जुला प्रभाव देगा। परंतु उसे बेहतरीन बनाना आप पर निर्भर करता है। इस समय कुछ नया शुरू करने के लिए समय अनुकूल है। आपकी मेहनत व प्रयासों के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। विवाह योग्य लोगों की किसी अच्छे रिश्ते संबंधित बातचीत शुरू हो सकती है।
नेगेटिव- किसी पारिवारिक मसले को लेकर भाई बहनों के बीच कहासुनी रहेगी। घर के बुजुर्गों की सलाह लें और संबंधों को खराब होने से बचाएं। साथ ही कोई अशुभ समाचार मिलने से भी मन उदास रहेगा।
व्यवसाय- व्यवसाय में अभी वर्तमान परिस्थितियों का प्रभाव बना रहेगा। अगर किसी प्रकार का निवेश करने की सोच रहे हैं तो उस कार्य को गंभीरता से अंजाम दें, इसके बेहतरीन रिजल्ट प्राप्त होंगे। नौकरी में भी नई संभावनाएं मिलने की उम्मीद है।
लव- पति-पत्नी का आपसी सहयोग घर के वातावरण को सौहार्दपूर्ण बनाकर रखेगा। परंतु किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति की वजह से आपकी मान-हानि हो सकती है, इस बात का ध्यान रखें।
स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से गले में इंफेक्शन और खांसी जुकाम जैसी दिक्कत रहेगी। लापरवाही बिल्कुल ना बरतें और अपना इलाज लें।
भाग्यशाली रंग- बादामी भाग्यशाली अंक- 8
वृष
पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से नजदीकी संबंधों के बीच जो गिले-शिकवे चल रहे थे, आज वे किसी की मध्यस्थता से हल हो जाएंगे। धार्मिक स्थल पर जाने का प्रोग्राम बनेगा और आप बहुत अधिक शांति और तनावमुक्त महसूस करेंगे। प्रतिष्ठित लोगों से मेलजोल बढ़ेगा।
नेगेटिव- किसी भी योजना पर कार्य करने से पहले उस पर अच्छी तरह विचार करना आवश्यक है। कोई दुखद समाचार मिलने से कुछ समय के लिए मन में उदासी और नकारात्मक विचार उठ सकते हैं। परंतु आप अपने आत्म बल द्वारा जल्दी ही भावनाओं पर काबू पा लेंगे।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र पर अधिक से अधिक समय व्यतीत करें। ध्यान रखें कि दूसरों के हस्तक्षेप से कर्मचारियों के बीच फूट पैदा हो सकती हैं। अपने निर्णयों को ही प्राथमिकता दें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को उच्च अधिकारी की नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। प्रेम संबंधों में भी और अधिक नजदीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- गिरने या वाहन आदि से चोट लगने जैसी आशंका बन रही है। इसलिए बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
भाग्यशाली रंग- हरा भाग्यशाली अंक- 3
मिथुन
पॉजिटिव- इस समय भाग्य से अधिक अपने कर्म पर विश्वास रखें। सकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के साथ समय व्यतीत करने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों को अपनी नौकरी संबंधी किसी क्षेत्र में इंटरव्यू में सफलता के योग बन रहे हैं। इसलिए पूरी मेहनत से प्रयासरत रहें।
नेगेटिव- सामाजिक गतिविधियों में अधिक ध्यान न देने की वजह से कुछ नजदीकी लोग आपसे नाराज हो सकते हैं। परंतु इन बातों पर ध्यान ना देकर आप अपने कार्यों में ही व्यस्त रहें। घर में किसी छोटी सी बात को लेकर अकारण ही तनाव उत्पन्न हो सकता है। ज्यादा क्रोध करने से बचें।
व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में आपकी कार्य क्षमता और काबिलियत की वजह से कामयाबी आपके द्वार खटखटाएगी। परंतु इस समय अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को और अधिक बेहतर बनाने की आवश्यकता है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने काम पर अधिक ध्यान दें, क्योंकि कोई गलती उनके लिए परेशानी का कारण बन सकती है।
लव- अपनी व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय परिवार और बच्चों के लिए भी निकालना आवश्यक है। घर के सदस्यों की भावनाओं का भी सम्मान करें।
स्वास्थ्य- शारीरिक थकान रहेगी। तथा कभी-कभी नकारात्मक विचार भी ऊपज सकते हैं। इस समय मेडिटेशन पर भी ध्यान देना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- लाल 0भाग्यशाली अंक- 5
कर्क
पॉजिटिव- आज आप सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे। किसी धार्मिक आयोजन की भी योजना बनेगी। कोई रुकी हुई पेमेंट मिलने से आर्थिक समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी। घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद और सहयोग आपके मनोबल को और अधिक मजबूत करेगा।
नेगेटिव- दोस्तों और व्यर्थ के कामों में अपना समय नष्ट ना करें। क्योंकि इसकी वजह से आपके कुछ महत्वपूर्ण काम बीच में ही रह सकते हैं। विद्यार्थी वर्ग को अपनी पढ़ाई के प्रति ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। आज किसी भी प्रकार की यात्रा को स्थगित रखें।
व्यवसाय- आज मन में कुछ बेचैनी सी रहेगी, जिसकी वजह से कार्यस्थल पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। तथा निर्णय लेने में भी असहज महसूस करेंगे। कोई भी कार्य करने से पहले घर के वरिष्ठ लोगों की सलाह अवश्य लें। नौकरी पेशा लोगों पर काम का अतिरिक्त बोझ आ सकता है।
लव- घर की व्यवस्था को उचित बनाए रखने में जीवन साथी का पूर्ण सहयोग रहेगा। परंतु प्रेम संबंधों में गलतफहमियों की वजह से कुछ दूरियां आ सकती हैं।
स्वास्थ्य- किसी प्रकार की इन्फेक्शन जैसी समस्या रहेगी। स्त्री वर्ग को अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सजग रहने की आवश्यकता है।
भाग्यशाली रंग- आसमानी भाग्यशाली रंग- 1
सिंह
पॉजिटिव- आपके व्यक्तित्व और आत्मविश्वास के समक्ष आपके विरोधी परास्त होंगे। संतान को भी कोई विशेष उपलब्धि मिलने से घर में खुशी भरा वातावरण रहेगा। नजदीकी रिश्तेदारों के साथ गेट-टुगेदर का भी प्लान बनेगा। तथा खर्चों की अधिकता का भी दुख नहीं होगा।
नेगेटिव- इस समय अपने गुस्से व आवेश पर काबू रखना अति आवश्यक है। पड़ोसियों के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। इस समय अपना दृष्टिकोण सकारात्मक बनाकर रखना उचित है।
व्यवसाय- व्यवसायिक परिस्थितियां अभी पूर्ववत ही रहेंगी। परंतु मार्केटिंग संबंधी कार्यों से आज कुछ फायदेमंद आर्डर मिल सकते हैं। इस समय नौकरी पेशा व्यक्तियों को बहुत अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। अपने उच्चाधिकारियों के साथ संबंध बिल्कुल भी खराब ना करें।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। बच्चे की किसी नकारात्मक बात को लेकर कुछ तनाव रह सकता है।
स्वास्थ्य- गैस व वादी वाली चीजों के सेवन से परहेज करें। इस समय जोड़ों व घुटनों में दर्द बढ़ सकता है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया भाग्यशाली अंक- 6
कन्या
पॉजिटिव- आज किसी प्रिय मित्र से मुलाकात होगी। तथा पिछले कुछ समय से चल रही थकान भरी दिनचर्या से राहत मिलेगी। अगर कोई कोर्ट केस चल रहा है तो सूझबूझ और विवेक से काम लें। फैसला आपके पक्ष में होगा।
नेगेटिव- इस समय कोई भी निर्णय लेने में दिल की अपेक्षा दिमाग से काम लें। क्योंकि भावुकता में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं। जमीन-जायदाद से संबंधित कार्यों को आज बहुत ही सावधानी पूर्वक करें, किसी प्रकार की धोखाधड़ी हो सकती है।
व्यवसाय- अपने व्यवसाय से संबंधित किसी भी प्रकार के प्लान को दूसरों से शेयर ना करें, अन्यथा आपके प्लान का कोई और फायदा उठा लेगा। सरकारी सेवारत लोगों को अचानक ही कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलेगी। परंतु इस समय अपनी फाइल और डाक्यूमेंट्स बहुत अधिक संभालकर रखें।
लव- विवाहित जीवन सामान्य रहेगा। किसी अन्य व्यक्ति की वजह से आपके वैवाहिक जीवन में कुछ दिक्कतें उत्पन्न हो सकती हैं, इस बात का ध्यान रखें।
स्वास्थ्य- अकारण ही किसी चिंता की वजह से नींद ना आने जैसी शिकायत रहेगी। कुछ समय ध्यान और मेडिटेशन भी अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग- सफेद भाग्यशाली अंक- 2
तुला
पॉजिटिव- आज पिछले कुछ समय से चल रही किसी समस्या का निवारण होने से आप बहुत अधिक राहत और तनावमुक्त महसूस करेंगे। इस समय ग्रह गोचर आपके लिए लाभदायक परिस्थितियां बना रहा है। इसलिए पूरी मेहनत से अपने कार्यों के प्रति ध्यान दें। आर्थिक स्थिति भी अब बेहतर होगी।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि आपकी किसी नकारात्मक बात की वजह से घर में तनाव रह सकता है। इसलिए अपने स्वभाव में सरलता बनाए रखें। संतान की गतिविधियों और संगति पर नजर रखना अति आवश्यक है। परंतु समस्या को शांतिपूर्ण तरीके से ही सुलझाएं।
व्यवसाय- आज काम की अधिकता रहेगी। परंतु मेहनत के अनुरूप परिणाम कम ही मिलेंगे। परंतु इस समय धैर्य बनाकर रखना ही उचित है। ऑफिस में अपना काम समय पर पूरा ना होने की वजह से बॉस अथवा अधिकारियों की नाराजगी सहन करनी पड़ सकती हैं।
लव- घर के मामले में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें। कुछ समय परिवार के साथ मनोरंजन और घूमने-फिरने के लिए निकालना भी उचित रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु वर्तमान परिस्थितियों से अपने बचाव संबंधी नियमों का पालन अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग- नीला भाग्यशाली अंक- 4
वृश्चिक
पॉजिटिव- इस समय ग्रह गोचर आपको हर परिस्थिति में आसानी से हल निकालने की क्षमता प्रदान कर रहा है। दूसरों से मदद लेने की अपेक्षा अपनी कार्य क्षमता व योग्यता पर अधिक विश्वास रखें। निवेश संबंधी गतिविधियों में भी आज अधिकतर समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- काम की अधिकता का असर आपको शारीरिक और दिमागी रूप से थका सकता है। दिखावे की प्रवृत्ति से बचें, इसकी वजह से आप अपना ही नुकसान कर बैठेंगे। भाई-बहनों के साथ भी आर्थिक पक्ष को लेकर किसी तरह का मतभेद उठ सकता है।
व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टि से समय उत्तम है। आपको अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम हासिल होंगे। परंतु किसी अधीनस्थ कर्मचारी की वजह से कोई दिक्कत हो सकती है। बेहतर होगा कि सभी निर्णय स्वयं ही ले। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को किसी प्रकार की रुकावट आने से तनाव रह सकता है।
लव- जीवन साथी के स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने से घर में आपका सहयोग रहेगा। जिसकी वजह से आपसी संबंधों में और अधिक भावनात्मक मजबूती आएगी।
स्वास्थ्य- थकान हावी रहेगी, तथा सिर दर्द अथवा माइग्रेन जैसी समस्या से जूझना पड़ सकता है।
भाग्यशाली रंग- पीला भाग्यशाली अंक- 7
धनु
पॉजिटिव- इस समय तरक्की के नए रास्ते खोलने में भाग्य आपका सहयोग कर रहा है। परिस्थितियां अनुकूल है, इनका भरपूर सदुपयोग करें। अचानक ही किसी प्रिय मित्र से मुलाकात आपको खुशी देगी और किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर सकारात्मक बातचीत भी होगी।
नेगेटिव- कभी-कभी शक और क्रोध की वजह से बेवजह किसी के साथ मतभेद होने की आशंका है। इस समय अपनी मनोवृत्ति को सकारात्मक बनाकर रखने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को किसी प्रोजेक्ट में विफलता के कारण उनके आत्मबल में कमीं आ सकती है अतः इस समय धैर्य बनाकर रखें।
व्यवसाय- व्यावसायिक क्षेत्र में कर्मचारियों व सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा। इससे उत्पादन क्षमता में भी वृद्धि होगी। मार्केटिंग तथा अपने संपर्क सूत्रों को भी मजबूत करने मे ध्यान दें। युवाओं को नौकरी से संबंधित कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलने की संभावना है।
लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। युवाओं की अपनी दोस्ती मे ईगो की वजह से दूरियां आ सकती हैं। इस समय अपने व्यवहार को संयमित रखना जरूरी है।
स्वास्थ्य- इस समय थकान और तनाव हावी रह सकता है। अपनी सोच सकारात्मक रखें। तथा मेडिटेशन में भी कुछ समय अवश्य व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- हरा भाग्यशाली अंक- 9
मकर
पॉजिटिव- अपने कार्यों से संबंधित नीतियों पर दोबारा विचार करके उस पर और अधिक सुधार लाने का प्रयास करें, आपको अवश्य ही सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे। अगर कोई पैतृक संबंधी मामला चल रहा है तो आज बहुत ही आसानी से उसका हल निकल सकता है।
नेगेटिव- माता-पिता या किसी भी वरिष्ठ व्यक्ति के आत्मसम्मान को ठेस ना पहुंचाएं। आज अधिकतर काम घर में ही रहकर पूरे करें, क्योंकि किसी भी प्रकार की बाहरी गतिविधियों में नकारात्मक परिणाम मिलेंगे। दूसरों से ज्यादा उम्मीद ना रखकर अपनी कार्य क्षमता पर ही विश्वास रखें।
व्यवसाय- व्यवसायिक विकास के लिए किसी प्रभावशाली व्यक्ति का साथ और आपके संपर्क सूत्र बहुत ही लाभदायक साबित होने वाले हैं। समय का भरपूर सदुपयोग करें। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए अपने किसी कार्य के प्रति उचित परिणाम हासिल कर लेने से कोई पारितोषिक भी प्राप्त हो सकता है।
लव- पारिवारिक जीवन को खुशनुमा बनाकर रखें। किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के साथ मेल आपकी बदनामी का कारण बन सकता है।
स्वास्थ्य- तनाव और डिप्रेशन की स्थिति से बचने के लिए मेडिटेशन और योगा का सहारा लें। तथा अपना इम्यून सिस्टम भी स्ट्रांग रखें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज भाग्यशाली अंक- 8
कुंभ
पॉजिटिव- किसी सामाजिक संस्था के साथ सराहनीय काम करने से आपको सम्मानित किया जा सकता है। स्त्री वर्ग के लिए आज का दिन खास तौर पर लाभदायक है। इस समय भविष्य संबंधी कोई भी योजना ना बनाकर वर्तमान कार्यों पर अपना ध्यान केंद्रित रखें, आपको अवश्य ही सफलता मिलेगी।
नेगेटिव- कभी-कभी गुस्सा हावी हो जाने से किसी के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। जिसकी वजह से आपकी कार्य क्षमता भी प्रभावित होगी। महत्वपूर्ण वस्तु को कहीं रखकर भूलने अथवा खोने की वजह से तनाव रहेगा। परंतु चिंता ना करें, वस्तु आपको घर में ही मिलेगी।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कार्यों पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। तथा अपने व्यवसाय से जुड़े लोगों के साथ संबंध खराब ना करें। इस समय अपने काम की क्वालिटी को और अधिक बेहतर करना जरूरी है। सरकारी सेवारत व्यक्ति पब्लिक से संबंधित कार्यों को बहुत ही ध्यान पूर्वक करें।
लव- दिनभर की भागदौड़ के बाद पारिवारिक जनों के साथ समय व्यतीत करने से तनावमुक्त और ताजगी महसूस करेंगे। तथा घर में खुशी भरा वातावरण रहेगा।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर तथा डायबिटिक लोग अपना विशेष ध्यान रखें। तथा नियमित जांच अवश्य कराएं।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी भाग्यशाली अंक- 7
मीन
पॉजिटिव- किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर पैसा लगाना भविष्य में बहुत ही अधिक लाभदायक साबित होगा। सिर्फ इस समय योजनाओं को उचित तरीके से क्रियान्वित करने की जरूरत है। घर के रखरखाव अथवा बदलाव संबंधी भी योजनाएं बनेगी।
नेगेटिव- घर में बहुत अधिक अनुशासन बनाकर रखना पारिवारिक लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। अपने स्वभाव में समय अनुसार परिवर्तन लाना आवश्यक है। कभी-कभी आपकी दिखावे की प्रवृत्ति भी आपके लिए ही नुकसान का कारण बन जाती है। इस बात का भी अवश्य ध्यान रखें।
व्यवसाय- मार्केटिंग व मीडिया से संबंधित कार्यों में अधिक ध्यान दें। इस समय अगर कुछ नया काम करने की सोच रहे हैं, तो उससे संबंधित योजनाएं बनाने और क्रियान्वित करने का उचित समय है। इस समय ऑफिस में भी स्थान परिवर्तन की संभावना बन रही है।
लव- वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे। ससुराल पक्ष से भी किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। तथा आपसी मेलजोल बढ़ेगा।
स्वास्थ्य- बदहजमी और गैस जैसी दिक्कत से परेशान रहेंगे। गरिष्ठ व मसालेदार भोजन का सेवन ना करें। सुपाच्य खानपान ही रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल भाग्यशाली अंक- 5
Comments are closed.