ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
आसपास

सतपुडा टाइगर रिजर्व के बागरा बफर जोन में बाघिन की दहशत- ग्रामीणो ने की रेस्‍क्‍यू की मांग

नवलोक समाचार, होशंगाबाद।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेञ में भोपाल के वन विहार से शि‍फट की गई बाघिन की चहल कदमी इन दिनो सोहागपुर के आदिवासी गांवों में देखी जा रही है, जिसके चलते बाघिन यहां के सियार खेडा, गोहनादेह, मढकाढाना, बिनेका  बिछुआ, जमानी देव के आसपास देखी जा रही है. बाघिन की चहलकदमी से क्षेञ में दहशत का माहौल्‍ा है लोग दहशत में खेतो में नही जा पा रहे है.

बता दें पिछले दिनो मटकुली के मेहदी खेडा में महिला पर हमला कर शिकार करने वाले टाइगर जय को तो वन विभाग ने रेस्‍क्‍यू कर चूरना के घने जंगलो में छोड दिया लेकिन मादा टाइग्रेस इन दिनो जमानी देव के आसपास लाल माटी क्षेञ में बैल का शिकार करने के बाद बार बार देखी जा रही है. वन विभाग द्वारा टाइगर की दहशत के चलते क्षेञ में मुनादी करवा कर लोगो को सावधान रहने सहित रात में खेतो में जाने से भी रोक रहा है, इस के लिए बफर जोन के रेंजन जी एस निगवाल और डिप्‍टी रेंजन मनोहर लाल शर्मा दल बल के साथ क्षेञ में काम कर रहे है. बता दें कि टाइगर की लोकेशन मिलने के बाद से गश्‍त भी बढ़ा दी गई है इसके लिए हाथियो की मदद भी ली जा रही है जिससे बाघिन रहवासी क्षेञ में प्रवेश कर नुकसान न पहुंचा सके……..  बाघिन के बारे में बताया जा रहा है कि वन बिहार में पली बाघिन जंगली जानवरो का शिकार नही कर पा रही है, जिसके कारण वह पालतू मवेशियो का शिकार करने उनके करीब आ रही है. वही जंगली जानवरो की आदतो के विपरीत बाघिन टार्च या आ‍ग को देखकर उसके नजदीक आने की कोशिश करती है, जबकि जंगली जानवर अपनी प्रवृत्ति के चलते टार्च की रोशनी या आग को देखकर दूर भाग जाते है, विशेषज्ञो का कहना है कि वन बिहार में जन्‍मी बाघिन जंगल की बजाय आम लोगो के बीच रही है जिसके कारण उसे जंगल के माहौल में ढलने में समय लग रहा है.

ग्रामीणजनो ने वन विभाग के अधिकारियो से मांग की है कि उक्‍त बाघिन को पकडकर देनवा के पार छोड दिया जाए, जिससे उनके जानमाल की रक्षा हो सके. वही क्षेञ के कांग्रेस प्रत्‍याशी रहे सतपाल पलिया ने भी कलेक्‍टर को ज्ञापन देकर कहा है कि राजस्‍व्‍ा ग्रामो में बाघिन के विचरण के कारण लोग दहशत है, लोग मजदूरी तक नही कर पा रहे है ओर न ही अपने खेतो में पहुंच पा रहे है. बाघिन को पकडकर घने जंगल में छोडने की मांग की गई है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!