ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
आसपासराज्य

मुस्लिम त्‍यौहार कमेटी ने किया राम रहीम रोटी बैक समिति का सम्‍मान

नवलोक समाचार, सोहागपुर.

होशंगाबाद जिले के सोहागपुर मे  आत्‍म प्रेरणा से पिछले तीन सालो से लगातार गरीब और बेसहारा लोगो को भोजन कराने का काम करने वाली राम रहीम रोटी बैंक का सम्‍मान नगर के मुस्लिम त्‍यौहार कमेटी के युवको ने किया है. राम रहीम रोटी बैक के सभी सदस्‍य पिछले तीन साल से लगातार निशुल्‍क , स्‍वादिष्‍ट और ता‍जा भोजन गरीब और बेसहारा लोगो को कराने का काम कर रही है. जिनकी सेवा भावना को देखकर मु‍स्लिम त्‍योहार कमेटी के युवाओ ने समि‍ति के सदस्‍यो का सम्‍मान किया. युवाओ का कहना है कि गरीब और बेसहारा लोगो को भोजन कराने का काम समिति द्वारा निस्‍वार्थ भाव से किया जा रहा है, जिसे देख कर समाज सेवा के वास्‍तव भाव का हम सभी को अनुभव हुआ.

   बता दे नगर के एक युवक प्रेम विश्‍वकर्मा को अब से तीन साल पूर्व रेल्‍वे स्‍टेशन पर कुछ लोग भूख से परेशान दिखे, जिसके बाद उन्‍होने तत्‍काल भोजन का प्रबंध कर उन्‍हे भोजन कराया, जब से ही प्रेम विश्‍वकर्मा के साथ उनके मिञ आदि मिलकर गरीब लोगो को भोजन कराने लगे, जिसके बाद उनके साथ् नगर के लोग समाज सेवा भावना से जुडने लगे. रेल्‍वे स्‍टेशन पर गरीबो को प्रतिदिन भोजन कराने के लिए राम रहीम रोटी बैक समिति बन चुकी है. जिसमें सभी धर्म संप्रदाय के लोग जुडकर सेवा भावना से प्रतिदिन शाम को 25 से 50 लोगो को भोजन करा रहे है. इस राम रहीम सम‍िति में पूर्व पार्षद जमील खान, प्रेम विश्‍वकर्मा, पवन सिंह चौहान, शहीद खान, इनफान खान, अंतिम कुशवाहा, पुल‍कीत साहू, मुकेश दुबे, विमल तिवारी, सुनील साहू आदि मिलकर प्रतिदिन कराये जाने वाले भोजन की व्‍यवस्‍था को देखते है. बता दें कि तीन साल में नगर में राम रहीम रोटी बैक के काम को देख कर अब स्‍थानीय लोग अपने जन्‍म दिन, विवाह वर्षगांठ सहित परिजनो की पुण्‍यतिथि को भी गरीबो को भोजन करवा कर मनाते है. समिति के जमील खान ने बताया कि राम रहीम रोटी बैक को नगर के लोगो के अलावा अधिकारियो कर्मचारियो के अलावा विदेश में रहने वाले अप्रवासी भारतीयो से भी सहयोग मिला है. बता दें कि समिति में अब लोग स्‍वयं ही जुडकर सेवा करने की उत्‍कंठा रखने लगे है, जिनमें एक डांक्‍टर जोएब अली भी रेल्‍वे स्‍टेशन पर गुजर बसर करने वाले गरीबो का इलाज और दवाईयां का प्रबंध भी निशुल्‍क करते आ रहे है.   होशंगाबाद जिले के सोहागपुर में इस अनूठी शुरूआत को नगर सहित आसपास के क्षेञ से सर्मथन और सहयोग मिलता आ रहा है,‍ जिसके चलते लोग इन राम रहीम रोटी बैक के सदस्‍यो की सेवा भावना देखकर उन्‍हे सम्‍मानित भी कर रहे है. नगर सोहागपुर के मुस्लिम त्‍योहार कमेटी के युवाओ बशीम खान, हनीफ खान, माइकल, आरिफ आदि ने रेल्‍वे स्‍टेशन पर समिति के सदस्‍यो को साल श्रीफल से सम्‍मानि‍त किया.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!