ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
आसपास

पौधे भेंट कर किया अतिथियो और प्रतिभाओ का सम्‍मान – शोभापुर के प्रिंस पब्लिक स्‍कूल की अनूठी पहल

नवलोक समाचार सोहागपुर.——यहां शोभापुर के प्रिंस पब्लिक स्‍कूल प्रबंधन द्वारा मंगलवार को शिक्षक सम्‍मान कार्यक्रम का अयोजन स्‍कूल परिसर में ही रखा गया था, जिसमें स्‍कूल संचालक कमलेश साहू द्वारा अनूठी पहल का आगाज करते हुऐ सभी अतिथियो सहित प्रतिभाओ का सम्‍मान पौधे भेंट कर किया गया. कार्यक्रम शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा था जिसमें स्‍कूली छाञो सहित पूर्व छाञ छाञाओ ने गीतो की प्रस्‍तु‍दी दी.

बता दें कि शोभापुर के प्रिंस पब्लिक स्‍कूल प्रबंधन द्वारा शिक्षक दिवस के रूप में मंगलवार को मानाए गये कार्यक्रम में क्षेञीय जनप्रतिनिधियो सहित मीडियाकर्मीयो को अतिथि के रूप में बुलाया गया था, कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अतिथियो  सहित प्रतिभाओ को शाला संचालक कमलेश साहू द्वारा विभिन्‍न्‍ा प्रजाति के पौधे भेंट कर सम्‍मानित किया गया. इस दौरान स्‍कूली बच्‍चो ने ऐ वतन ऐ वतन आबाद रहे तू गीत की शानदार प्रस्‍तुति दे कर सभी का मन मोह लिया, तो एक पूर्व छाञा ने ऐ मां तू कितनी अच्‍छी है, तू कितनी भोली है, गीत की भावुक प्रस्‍तुति दी. कार्यक्रम को पूर्व जनपद सदस्‍य सुधीर सिंह ठाकुर, अजंनी पटैल, धनीराम मौर्य, राजेंद्र बाहेती शोभापुर आदि ने संबोधित कर शिक्षा और शिक्षक के महत्‍व को बताया. कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में अंजनी पटेल एवं अध्‍यक्षता राजेंद्र बाहेती द्वारा की गई, साथ ही कार्यक्रम में सोहागपुर गांधी वार्ड के पूर्व पार्षद जमील खान, पञकार पवन सिंह चौहान, मुकेश अवस्‍थी, सन फलावर स्‍कूल के संचालक संदीप साहू, नर्मदाचंल के जितेंद्र सिंह राजपूत, प्रदीप दुबे आदि शामिल हुए. कार्यक्रम में ग्राम अजेरा में एक हजार पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने वाले रूप सिंह केवट को सम्‍मानित किया गया, वही पञकार पवन सिंह चौहान व मुकेश अवस्‍थी को पञकारिता के क्षेञ में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने को लेकर सम्‍मानित किया वही जमीन खान सोहागपुर में राम रहीम रोटी बैक संचालित कर गरीबो को भोजन करवा कर मानव सेवा के लिए सम्‍मानित किया गया.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!