ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
आसपास

स्टेट हाईवे 41 पर पुलिया से नीचे गिरी तेज रफ्तार कार, तीन की मौत, दो की हालत गंभीर

आगर-मालवा. जावरा-आगर स्टेट हाईवे क्रमांक – 41 पर बुधवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रैफर कर दिया गया है। हादसा बड़ौद से दो किलोमीटर दूर बड़ी पुलिया पर हुआ। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पीएम के लिए बड़ौद अस्पताल भिजवाया।
मिली जानकारी अनुसार बुधवार को दीपक जायसवाल अपने चार साथियों के साथ कार से उज्जैन आया था। काम निपटाने के बाद सभी कार से उज्जैन से बड़ाैद के लिए रवाना हुए थे। बड़ौद से करीब दो किलोमीटर पहले बड़ी पुलिया इनकी तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हुई और पुलिया के नीचे जा गिरी। कार के पुलिया के नीचे गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद यहां गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस 108 को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस को शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कार में पांचों लोग बुरी तरह से फंसे हुए थे। पुलिस ने जैसे-तैसे गेट तोड़कर सभी को बाहर निकाला, जिसमें से राजू पति भगवान सिंह निवासी रामाखेड़ी और विजय निवासी बड़ाैद की सांसें चल रही थीं। वहीं दीपक पिता वर्दीचंद जायसवाल निवासी बड़ाैद, ईश्वर पिता भगवान सिंह निवासी साबनी और दीपक परमार निवासरी बड़ौद की मौत हो चुकी थी। पुलिस से सभी को बड़ौद अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों घायलों को उज्जैन रैफर कर दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!