ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
राज्य

चर्चा में शिवराज और कमलनाथ की केमेस्ट्री

अग्निवाण के संपादक श्री रवींद्र जैन की कलम से साभार

रवीन्द्र जैन
भोपाल। मप्र की राजनीति में आजकल कमलनाथ-शिवराज केमिस्ट्री चर्चा का विषय बनी हुई है। चुनाव से पहले एक-दूसरे को जमकर कोसने वाले इन दोनों नेताओं में चुनाव के बाद राजनीतिक सामंजस्य दिखाई दे रहा है। दोनों की मेल मुलाकातें और एक-दूसरे की तारीफ से कांग्रेस और भाजपा खेमों में आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है। रविवार को विधायक दल की बैठक में इसका असर दिखा। कुछ कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री से पूछ लिया कि अब व्यापमं और ई-टेंडर घोटालों की जांच तेज होगी या नहीं?

मप्र विधानसभा चुनाव के दौरान जो शिवराज सिंह चौहान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को थका उद्योगपति कहते नहीं थकते थे। दूसरी ओर कमलनाथ ने भी शिवराज को भ्रष्टाचारी नेता बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी थीं। चुनाव के बाद दोनों नेताओं के बीच जबर्दस्त केमिस्ट्री बन गई है। सीएम बनने के बाद पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए शिवराज सिंह चौहान को बड़े दिल का नेता बताया। उन्होंने यह भी कहा कि छिंदवाड़ा के विकास में जहां भी जरूरत पड़ी शिवराज ने उन्हें पूरा सहयोग किया है। दूसरी ओर शिवराज सिंह चौहान के तेवर भी बदले हुए नजर आ रहे हैं। वे भी प्रदेश में जोड़-तोड़ कर भाजपा सरकार बनाने के अपने बयानों से पीछे हट गए हैं। स्पीकर चुनाव का मुद्दा हो या हार्स ट्रेडिंग की बात हो शिवराज का साफ कहना है कि भाजपा को इन विवादों में नहीं पडऩा चाहिए। तय है कि शिवराज के बयानों से कमलनाथ सरकार को राहत महसूस हो रही है। यह भी चर्चा है कि विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद इन दोनों नेताओं के बीच लगभग 3 मुलाकातें हो चुकी हैं। इन मुलाकातों ने कमलनाथ और शिवराज के बीच जमी बर्फ को पिघलाने का काम किया है।

यह केमिस्ट्री क्यों?
दरअसल विपक्ष काफी मजबूत है। विपक्ष में शिवराज के समर्थक विधायकों की संख्या भी अधिक है। ऐसे में कमलनाथ की मजबूरी है कि सरकार को चलाने उन्हें हर कदम पर विपक्ष के सहयोग की जरूररत होगी। दूसरी ओर शिवराज सिंह चौहान की मजबूरी उनके कार्यकाल में हुए व्यापमं और ई-टेंडर जैसे बड़े घोटाले हैं। सरकार चाहे तो इन घोटालों के जरिए शिवराज और उनके चहेतों पर नकेल कसी जा सकती है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कमलनाथ और शिवराज दोनों को फिलहाल एक दूसरे की जरूरत है यही कारण है कि दोनों के बीच जबरर्दस्त केमस्ट्री दिखाई दे रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!