
कमांडेंट वर्तुल को मिला प्रेसिडेंट पुलिस मेडल

राजू प्रजापति
भेल ।भोपाल इकाई में पदस्थ वरिष्ठ कमांडेंट श्री वर्तुल सिंह को देश के विभिन्न हिस्सों में कुशलतापुर्वक नेतृत्व करने, चाहे वह कश्मीर हो , विभिन्न एयरपोर्ट हो देश की आंतरिक सुरक्षा हो या भेल जैसी देश की महारत्न कंपनी की सुरक्षा का जिम्मा हो इन्होंने अपने कुशल नेतृत्व से देश का तथा सी.आई.एस.एफ. का नाम रोशन किया, है। अच्छे कार्यो तथा कुशल नेतृत्व के लिए सी.आई.एस.एफ. ट्रेनिंग अकादमी निशा हैदराबाद मे उन्हें देश के गृह राज्य मंत्री श्री हंसराज अहीर तथा सी.आई.एस.एफ. के मुखिया श्री राजेश रंजन द्वारा उन्हें प्रेसिडेंट पुलिस मेडलसे नवाजा गया। यह भेल भोपाल एवं भेल सी.आई.एस.एफ. यूनिट के लिए बड़े गौरव की बात है।
आपको बता दें कि CISF के एक सीनियर अधिकारी ने हालही में कहा था ।कि देश के कई एयरपोर्ट ऑपरेटर्स पर CISF के 750
करोड़ रुपये बकाया हैं। जिसमें से 737 करोड़ रुपये DIAL पर बकाया हैं जोकि IGI एयरपोर्ट को ऑपरेट करता है।
CISF का गठन 10 मार्च 1969 में हुआ था। स्थापना के समय इसमें 2800 जवान थे जिसकी वर्तमान में संख्या करीब 1.50 लाख है।





