
राहुल ने कहा- शिवराज सरकार 10 साल पुराने तवे जैसी अब उसे फेंकने का वक्त आ गया
भोपाल. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सागर, दमोह और टीकमगढ़ में चुनावी सभाएं कीं। सागर में उन्होंने शिवराज सरकार की तुलना रसोई के 10 साल पुराने तवे से की। उन्होंने बताया कि एक महिला ने हमारे कार्यकर्ताओं से कहा कि रसोई का तवा 10 साल में खराब हो जाता है, उसमें रोटी पकाने से वह जल जाती है। ठीक वैसे ही शिवराज सिंह जी की सरकार, तवा जैसी खराब हो गई है। अब हाथ से तवे को उठा कर बाहर फेंकने का वक्त आ गया है।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं बुंदेलखंड की परेशानियों से अच्छी तरह से वाकिफ हूं। भाजपा सरकार विकास की बात करती है। सड़कों की बात करती है, लेकिन हकीकत में पिछली एनडीए की सरकार से ज्यादा तेजी से विकास यूपीए सरकार के समय हुआ था। मैं एक बात आपको बता दूं कि इस राज्य के लोगों ने मन बना लिया है कि शिवराज चौहान की सरकार गई और कुछ ही महीने में 56 इंच वाले चौकीदार की सरकार भी जाने वाली है।
राहुल ने कहा- ना शिवराज ने और ना मोदी सरकार ने कुछ किया
“पूरी दुनिया में तेल के दाम गिरते जा रहे हैं, लेकिन जब मध्य प्रदेश का युवा स्कूटर, मोटर साइकिल में पेट्रोल भरवाता है तो उसकी जेब से पैसा निकलकर सीधा नीरव मोदी, विजय माल्या की जेब में जाता है।”
“हर प्रदेश में भाजपा का मुख्यमंत्री कुछ न कुछ चोरी कर रहा है। राजस्थान की मुख्यमंत्री के बेटे ने ललित मोदी से पैसा लिया, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बेटे का नाम पनामा पेपर्स में आया। यहां शिवराज चौहान के शासनकाल में व्यापमं, डंपर कांड और ई-टेंडरिंग घोटाले हुए।”
“शिवराज और मोदी जी के बीच एक फर्क है। शिवराजजी तमीज से बोलते हैं लेकिन दुःख की बात है कि नरेन्द्र मोदी जी तमीज से बोलना नहीं जानते।”





