
शहरों की तरह करेगें अब गांव का विकास – विजय पाल
सोहागपुर।
यहां विधान सभा चुनाव में तीसरी बार बीजेपी की तरफ से चुनाव में उतरे ठाकुर विजयपाल सिंह ने चर्चा में कहा है कि मेरे क्षेत्र में दस सालों में हमने विकास किया है । अब हम क्षेत्र के सभी गाँवो को शहरों की तरह बनायेगे , गाँवो में सड़कें , स्ट्रीट लाइट लगाकर गांव में शहरी सुविधाएं देने का काम करेंगे। सोहागपुर विधान सभा से तीसरी बार उम्मीदवार बने विजय पाल सिंह ने कहा कि मेरे सामने बचा हुआ विकास ही मेरे लिए चुनोती है जिसके चलते अब क्ष्रेत्र के शहरों की तरह हम गाँवो में सुविधाएं देने की कोशिश करेंगे । विजय पाल सिंह ने चर्चा में बतया की हमारे सामने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दोनों ही मुद्दे महत्वपूर्ण है बीजेपी राष्ट्रवादी पार्टी है , जो सबका साथ सबका विकास विजन को लेकर काम करती है। बीजेपी से उम्मीदवार श्री ठाकुर ने बतया की उन्हें क्षेत्र में भारी समर्थन मिल रहा है जनता खुद देख रही है कि कौन ने कितना काम किया है।





