ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
आसपास

चुनाव में हार के बाद अब आभार यात्रा निकालेंगे शिवराज, प्रदेश के 52 जिलों में जाएंगे

भोपाल. मध्य प्रदेश में चुनाव हारने के बाद शिवराज सिंह चौहान आभार यात्रा निकालेंगे। वह सड़क मार्ग से प्रदेश के 52 जिलों में जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चुनाव से पहले नर्मदा यात्रा, जनआशीर्वाद यात्रा, जनादेश यात्रा निकाली। 150 से ज्यादा सभाएं कीं, इसके बावजूद चौथी बार सरकार बनाने में सफल नहीं हो सके। असल में, 2019 में लोकसभा चुनावों के पहले हार से निराश कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए शिवराज सिंह और पार्टी ने आभार यात्रा निकालने का फैसला किया है।
देश भाजपा ने आभार यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शिवराज सिंह चौहान सड़क मार्ग से हर जिले में पहुंचेंगे और जनता का आभार जताएंगे। हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई है। जल्द ही आभार यात्रा की तारीख का ऐलान किया जाएगा। चुनाव में मिली हार के बाद कार्यकर्ताओं में निराशा है, लोकसभा चुनाव नजदीक है जिसके चलते पार्टी कार्यकर्ताओं को एक बार फिर जुट जाने का संकल्प दिलाया जाएगा।

गुरुवार को दोपहर में प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने मीडिया के केंद्र में जाने के सवाल पर कहा कि मेरा आदि, मेरा मध्य और मेरा अनंत मध्य प्रदेश है। यहां की जनता ही मेरे लिए भगवान है। मैं हृदय और अंतर आत्मा से जनता से जुड़ा हूं। हार और जीत मायने नहीं रखती है। मेरे लिए प्रदेश सबसे पहले है।

यात्रा के जरिए ये संदेश देना चाहते हैं शिवराज : शिवराज इस यात्रा के जरिए ये संदेश देना चाहते हैं कि सिर्फ एक हार से वह चुप नहीं बैठने वाले हैं। इस्तीफे के बाद उन्होंने मीडिया से साफ कहा था कि अब हम चौकीदार की भूमिका में हैं, और दमदार विपक्ष है, चुप नहीं बैठेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!