पिपरिया में महाकाली प्रतिमा स्थापना के दौरान बड़ा हादसा, प्रतिमा के बालों में लगी आग
आतिशबाज़ी के बीच अचानक प्रतिमा के बालों में लगी आग
पिपरिया: मंगलवार को पिपरिया चौराहे पर महाकाली समिति द्वारा आयोजित माता महाकाली की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम में बड़ा हादसा हो गया। आयोजन के दौरान आतिशबाज़ी के बीच अचानक प्रतिमा के बालों में आग लग गई।
आग की चिंगारी फैलते ही कार्यक्रम स्थल पर हड़कंप मच गया और श्रद्धालु भयभीत होकर इधर-उधर भागने लगे। समिति के सदस्य और मौजूद श्रद्धालुओं ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।
पिपरिया में प्रतिमा स्थापना के दौरान इस तरह की घटना पहली बार हुई है। बावजूद इसके, श्रद्धालुओं में माता महाकाली के प्रति आस्था और उत्साह जस का तस बना रहा।
विशेष बिंदु:
-
हादसे ने सुरक्षा व्यवस्था और आतिशबाज़ी के इस्तेमाल पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
-
समिति ने भविष्य में सुरक्षा प्रबंध और सतर्कता बढ़ाने का निर्णय लिया है।
-
स्थानीय लोग और भक्तों ने समिति की तत्परता की सराहना की।





