ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
आसपास

दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका ने विभाग संगठन मंत्री पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

इटारसी। विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी की महिला पदाधिकारी ने अपने ही संगठन के विभाग संगठन मंत्री पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यौन उत्पीड़न का आरोप नर्मदापुरम विभाग संगठन मंत्री नमित कर्वे पर है। इधर विश्व हुंदू परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि पूरा मामला गुटबाजी से प्रेरित है।
सोमवार को 50-60 पदाधिकारी व सदस्य सिटी थाने पहुंचे और केस दर्ज करने की मांग की। जिला संयोजिका ने वह एंड्रायड मोबाइल फोन भी जांच के लिए टीआई विक्रम रजक को दिया जिस पर आपत्तिजनक कॉल और वाॅट्सएप पर मैसेज किए गए थे।

मोबाइल पर भेजता था आपत्तिजनक मैसेज, शायरी: विश्व हिंदू परिषद में पांच साल से कार्यरत दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका ने पुलिस को लिखित बयान दिया। शिकायत के साथ मोबाइल मैसेज के स्क्रीन शॉट भी लगाए हैं। उनके मुताबिक नमित खंडवा से बैठकों में आता था। संगठन की सूचना के नाम पर मोबाइल नंबर लिया और व्यक्तिगत संबंध बनाने के इरादे से सितंबर से आपत्तिजनक मैसेज व शेरो-शायरी भेजने लगा। फिर एक दिन प्रपोज किया। नंबर ब्लॉक करने पर दूसरे नंबरों से कॉल कर रहा है।

प्रांत सहमंत्री बोले- गुटबाजी है: भास्कर ने नमित कर्वे का पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने आनाकानी की। पहली बार ट्रेन फिर इंदौर में व्यस्त होने की बात कहकर कॉल काट दिया। प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी ने आरोपोें को संगठन की गुटबाजी बताया। लेकिन यह स्वीकार किया कि उन्हें भी कर्वे के बारे में शिकायत मिली थी। मोबाइल की कॉल डिटेल व मैसेज की जांच से सही स्थिति सामने आएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!