सिहोरा. कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज ने आज सुबह धान उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेने के बाद गोसलपुर और घाट सिमरिया और सिहोरा के समीप तिरूपति वेयर हाउस स्थित खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने किसानों से भी चर्चा की ।
श्रीमती भारद्वाज ने मौसम को देखते हुए खरीदी केन्द्रों पर तिरपाल आदि के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये ताकि बारिश में धान को भीगने से बचाया जा सके । उन्होंने इस मौके पर अधिकारियों को एफ. ए. क्यू. धान की ही खरीदी करने के निर्देश दिये साथ ही किसानों को भी सलाह दी कि वे साफ-सुथरा धान ही खरीदी केन्द्रों पर लेकर आयें ।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान किसानों से खरीदी गई धान की अपने सामने तुलाई भी कराई और माइश्चर मीटर से धान में नमी की मात्रा की जांच भी कराई । श्रीमती भारद्वाज ने खरीदी केन्द्र प्रभारियों को स्पष्ट हिदायत दी कि शाम तक खरीदी गई धान की ऑनलाइन एंट्री हर हाल में हो जानी चाहिए अन्यथा उनके विरूद्ध कठेर कार्यवाही की जायेगी ।
कलेक्टर ने जुनवानी और पौंड़ा जाकर भी किसानों से चर्चा की । जुनवानी और पौंड़ा के किसान स्थानीय स्तर पर धान की खरीदी प्रारंभ करने की मांग कर रहे हैं। श्रीमती भारद्वाज ने शासन के उन दिशा-निर्देशों का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन केवल वेयर हाउस के समीप खरीदी केन्द्र स्थापित कर अथवा केप में ही किया जा सकता है । उन्होंने इस मौके पर किसानों द्वारा बताई गई समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन देते हुए कहा कि इस बारे में शासन यदि सहमति दे देता है तभी जुनवानी या पौंड़ा में स्थानीय स्तर पर खरीदी प्रारंभ की जा सकती है । उन्होंने पौंड़ा में खरीदी केन्द्र प्रारंभ करने के लिए समीपी ग्राम बैहरकलाँ में उपलब्ध वेयर हाउस का मुआयना करने के निर्देश अधिकारियों को दिये । कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटेल भी मौजूद थीं ।
Comments are closed.