ब्राहम्‍ण समाज ने मनाया कजलियां मिलन समारोह- सैकड़ो की संख्‍या में शामिल हुये बिप्रबंधु

नवलोक समाचार,सोहागपुर।

Test

होशंगाबाद जिले के सोहागपुर में सर्व ब्राहम्‍ण समाज द्वारा शुक्रवार की शाम स्‍थानीय मिश्र जी के मंदिर में कजलियां मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व ब्राहम्‍ण समाज के लोगो द्वारा एक दूसरे को कजलिया देकर बधाइयां दी है। वही इस कार्यक्रम के माध्‍यम से समाज में एकजुटता और भाईचोर का संदेश भी दिया है।

पिछले कुछ सालो से नगर में सक्रिय सर्व ब्राहम्‍ण समाज द्वारा परशुराम जयंती सहित अन्‍य कार्यक्रमो का आयोजन लगातार किया जा रहा है. वही अलग अलग वर्गो में बंटे हुये विप्र समाज को एकधारा में लाने का प्रयास भी सर्व ब्राहम्‍ण समाज द्वारा किया जाता आ रहा है। इसी क्रम में यहां बिहारी चौक स्थित मिश्र जी के मंदिर में सर्व ब्राहम्‍ण समाज द्वारा  स्‍वतिवाचन के साथ कजलियां मिलन समारोह आयोजित कर एक दूसरे का अभिवादन किया. ब्राहम्‍ण समाज के वरिष्‍ठ पंडित राजेद्र सहारिया द्वारा क‍जलियो के महत्‍व और शुरूआत के बार में विस्‍तार से बताया गया, साथ ही कहा कि आरक्षण के कारण ही आज सर्वण समाज पीडित महशुस कर रहा आरक्षण समाप्‍त करने की अब जरूरत है। कहा गया ब्राहम्‍ण समाज को एकजुट होकर एकता का परिचय देने की जरूरत है, साथ बैठक में आगामी कार्यक्रमों सहित नौ सितम्‍बर को इटारसी में अयो‍जित किये जा रहे युवा समागत में भागीदारी पर भी विचार किया गया है। कार्यक्रम में पंडित राजेद्र सहारिया, शारदा व्‍यास, प्रेम नारायण व्‍यास, शरद व्‍यास, मथुरा प्रसाद जोशी, नगेंद्र मडंलोई, अमित परसाई, प्रबुदध , मुरारी पुरोहित, अरविंद सहारिया, भरत व्‍यास, लवकेश व्‍यास, राजेंद्र पालीवाल, संजय तिवारी, धनराज तिवारी, चुन्‍नी लाल मुदगल, प्रशांत बसेडिया, अमित बिल्‍लौरे, शिरीष तिवारी, स्‍वेतल दुबे, प्रदीप दुबे खैरी, शिवशंकर मंडलोई, सुबोध व्‍यास, अश्विनी सरोज, अपूर्व सरोज सहित अधिकांश विप्रबंधु शामिल हुये।

Comments are closed.

Translate »