Breaking Newsक्राइम अलर्टखास खबरे
सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त
संवाददाता आदाब खान, नवलोक समाचार, सोहागपुर
सोहागपुर। बीती रात मातापुर क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते चार युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवकों में अभिमन्यु ठाकुर, देवराज प्रजापति, यशवंत प्रजापति और शिवम रघुवंशी शामिल हैं।
पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 2,190 रुपए बरामद किए। सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने कहा कि इलाके में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर निगरानी लगातार जारी है और किसी भी प्रकार की गैरकानूनी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत की भावना है और पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि इस तरह की गतिविधियों की जानकारी तुरंत स्थानीय थाने को दें।
संवाददाता आदाब खान, नवलोक समाचार, सोहागपुर





