ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
Breaking Newsउत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
Trending

पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में बाहरी युवाओं को मौका

मध्य प्रदेश में आरक्षक भर्ती में रोजगार पंजीयन की अनिवार्यता को समाप्त कर सरकार दूसरे राज्यों के युवाओं को मौका देकर मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को आरक्षक भर्ती में मिलने वाले अवसर को छीनना चाहती है।

नवलोक समाचार, भोपाल।

एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष  उमंग सिंघार ने आरक्षक भर्ती में रोजगार पंजीयन की शर्त हटाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश का बेरोजगार युवा दर-बदर भटक रहा है, नौकरियों के लिए दरवाज़े खटखटा रहा है, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार की नीयत युवाओं को ठगने की है।

उमंग सिंघार ने कहा कि हाल ही में मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती 2025 में रोजगार पंजीयन की अनिवार्यता की शर्त हटाकर सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उसे मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं की नहीं, बल्कि बाहरी उम्मीदवारों की चिंता है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस निर्णय की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि 2017 से अब तक प्रदेश की हर तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी भर्ती में रोजगार पंजीयन अनिवार्य रहा है। हाल ही में आयोजित समूह-2 और उपसमूह-3 की भर्तियों में भी यही नियम लागू था। फिर अचानक पुलिस भर्ती में यह शर्त क्यों हटा दी गई? किसके दबाव में ऐसा निर्णय लिया गया?

श्री सिंघार ने कहा कि क्या भाजपा सरकार चाहती है कि प्रदेश का युवा रोजगार की तलाश में भटकता रहे और बाहरी उम्मीदवार प्रदेश की नौकरियां हथियाते रहें?

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को सीधे तौर पर घेरते हुए कहा, “मुख्यमंत्री जी, पुलिस विभाग तो आपके ही अधीन है। फिर आप इससे जुड़े निर्णय क्यों नहीं ले पा रहे हैं? यह प्रदेश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है।

Mukesh Awasthi

विभिन्न सामाजिक मुद्दों को सकारात्मक और सामाजिक न्याय की सोच के साथ पिछले 25 वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया प्लेटफार्म पर काम कर रहे है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!