ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
Breaking Newsदेशधर्मराज्य
Trending

अनुकरणीय पहल – पंजाब में बाढ़ पीड़ितों को भेजी राहत सामग्री, 2 वाहन रवाना

पंजाब में बाढ़ से हालत खराब होते देखकर सोहागपुर मुस्लिम समुदाय ने 2 वाहनो को राहत समाग्री के साथ रवाना किया, बुधवार को एसडीएम प्रिंयका भल्लवी ने वाहनों को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।

जुलूस-ए-मिलादुन्नबी में मुस्लिम समाज की अनुकरणीय पहल, पीड़ितों के लिए आगे बढ़कर राहत सामग्री भेजकर मानवता का दिया संदेश।

नवलोक समाचार,सोहागपुर। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर नगर में आयोजित जश्न-ए-मिलादुन्नबी जुलूस के समापन से पूर्व मुस्लिम समाज ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए, पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया। समाज के सहयोग से चंद मिनटों में एकत्रित हुई राशि से आवश्यक राहत सामग्री खरीदकर मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी प्रियंका भल्ल्वी की मौजूदगी में वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।  राहत सामग्री से भरा यह वाहन सबसे पहले भोपाल पहुंचेगा, जहां इसे भोपाल से भेजी जा रही अन्य राहत सामग्री के साथ यह पंजाब रवाना किया जाएगा और वहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ज़रूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा। मुस्लिम त्यौहार कमेटी सोहागपुर अध्यक्ष वसीम खान व शोभापुर अध्यक्ष समीर खिलजी ने बताया गया कि पंजाब में पड़ितों की मदद के लिए लगभग 2 लाख रूपए की राशि एकत्रित की गई थी, जिसमे आज आवश्यक सामग्री के साठ 2 पिकअप वाहन रवाना किए गए है। जिसमे एक वाहन सोहागपुर और एक वाहन शोभापुर से भेजा गया है। जिसे एसडीएम प्रियंका भल्ल्वी ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया, इसलिए दौरान मुस्लिम समुदाय के हाजी रशीद, हाजी नईम गुड्डू, अबरार हुसैन, मुस्ताक बाबा, हाजी सईद, वसीम खान, जावेद खान, राजा शाह, एम. खान, समीर खिलजी, आदाब खान, आरिफ शेख, शाहरुख़ आदि मौजूद रहे.

नगद राशि के बदले राहत सामग्री भेजनें का लिया निर्णय
मुस्लिम समाज के वरिष्ठ सदस्य हाजी रशीद साहब ने जानकारी दी कि प्रारंभ में समाज द्वारा नगद राशि भेजने का विचार किया गया था। लेकिन जब पंजाब के शाही इमाम से संपर्क साधा गया तो उन्होंने पीड़ितों के लिए ज़रूरी वस्तुएं भेजने का सुझाव दिया। इसी के बाद समाज ने जुटाई गई राशि से खाद्य सामग्री, कपड़े और अन्य आवश्यक वस्तुएं खरीदीं और प्रशासन की देखरेख में राहत वाहन को रवाना किया गया।

इनका कहना है। सभी को अवगत है कि पंजाब में बाढ़ की बजह से काफी नुकसान हुआ है, पीड़ितो की सहायता हेतु समस्त मुस्लिम समाज द्वारा राहत सामग्री से लेस 2 पिकअप वाहन भेजे रहे है. जो मानवता के लिए प्रशंसनीय पहल है. इस पहल के लिए मैं समस्त मुस्लिम समाज को बधाई एवं शुभकामनाएं देती है

प्रियंका भल्ल्वी, अनुविभागीय अधिकारी, सोहागपुर

Mukesh Awasthi

विभिन्न सामाजिक मुद्दों को सकारात्मक और सामाजिक न्याय की सोच के साथ पिछले 25 वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया प्लेटफार्म पर काम कर रहे है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!