पीएम मोदी की आमसभा, पिपरिया में सुरक्षा चाकचौबंद , सवा घन्टे रुकेगी पिपरिया में

नर्मदापुरम के पिपरिया में पीएम मोदी की आमसभा, दर्शन के समर्थन में पिपरिया के पचमढ़ी में जनसभा, एसपीजी सहित पुलिस के 2 हजार जवानों को सुरक्षा की जिम्मेदारी, पीएम नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के दिन नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में जनसभा को संबोधित करेंगे ,पिपरिया में सभा कार्यक्रम से छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम सहित बैतूल लोकसभा सीटों पर सीधा असर होगा

नवलोक समाचार, पिपरिया।

Test

लोकसभा चुनाव केम्पेन को लेकर स्टार प्रचारकों के धुंआधार दौरे शुरू हो गए है, जिसके चलते भाजपा ने भी अब पूरी ताकत झोंक दी है। नर्मदापुरम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तैयार किया गया है। पीएम मोदी दोपहर 11 बजे पिपरिया के पचमढ़ी रोड पर विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। तैयारियों को लेकर एसपीजी और पुलिस की 500 टुकड़ियों ने मोर्चा संभाल लिया है,
बता दे कि पिपरिया में सभा को लेकर तैयार किये गए प्लान से 19 अप्रैल को पहले चरण में होने वाले मतदान वाली छिंदवाड़ा सीट को भी फायदा हो सकता है, दरअसल छिंदवाड़ा जिले की सीमा पिपरिया से लगी हुई है जिसके चलते छिंदवाड़ा के कार्यकर्ता और आम लोगो को पिपरिया जनसभा में बुलाया गया है। उधर नर्मदापुरम सीट पर भी पीएम मोदी की सभा का फायदा भाजपा को मिल सकता है दरअसल यहां के प्रत्याशी दर्शन सिंह , कांग्रेस के कद्दावर उम्मीदवार संजय शर्मा के सामने कमजोर पड़ रहे है , दर्शन सिंह को पीएम मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से ही आस बंधी है।

पीएम मोदी के दौरे के चलते रूट बदला गया।

बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा चाकचौबंद कर दी है, सभा स्थल पर पार्किंग 200 से 300 मीटर कि दूरी पर बनाया गया है। वही आमसभा में शामिल होने के लिये गुटखा, सिगरेट, लाइटर तक को बैन किया गया है, वही सभा से पहले सेना के हेलीकॉप्टर से हेलिपैड पर रिहर्सल भी की जा चुकी है। उधर इस चुनावी सभा के चलते पचमढ़ी और छिंदवाड़ा से भोपाल जाने वाले वाहनों को सीधे कल्लुखापा , शोभापुर से रूट डायवर्ट किया गया है। वही बनखेड़ी , सांडिया , सोहागपुर तरफ से पिपरिया आने वाले वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है सभा के बाद ही वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा।

4 Comments
  1. tlovertonet says

    Hello, i feel that i saw you visited my blog thus i got here to “return the favor”.I am attempting to find issues to improve my site!I assume its good enough to make use of a few of your concepts!!

  2. Watch MMA online free says

    I like what you guys are up too. This sort of clever work and reporting! Keep up the amazing works guys I’ve you guys to our blogroll.

  3. Sox 4 Horses says

    Can I just say what a relief to find somebody who really is aware of what theyre talking about on the internet. You definitely know find out how to carry a problem to mild and make it important. More folks have to learn this and understand this aspect of the story. I cant believe youre no more in style because you positively have the gift.

  4. tlover tonet says

    Hey There. I found your blog using msn. This is an extremely well written article. I will make sure to bookmark it and return to read more of your useful info. Thanks for the post. I will certainly comeback.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Translate »