नर्मदापुरम के पिपरिया में पीएम मोदी की आमसभा, दर्शन के समर्थन में पिपरिया के पचमढ़ी में जनसभा, एसपीजी सहित पुलिस के 2 हजार जवानों को सुरक्षा की जिम्मेदारी, पीएम नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के दिन नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में जनसभा को संबोधित करेंगे ,पिपरिया में सभा कार्यक्रम से छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम सहित बैतूल लोकसभा सीटों पर सीधा असर होगा
नवलोक समाचार, पिपरिया।
लोकसभा चुनाव केम्पेन को लेकर स्टार प्रचारकों के धुंआधार दौरे शुरू हो गए है, जिसके चलते भाजपा ने भी अब पूरी ताकत झोंक दी है। नर्मदापुरम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तैयार किया गया है। पीएम मोदी दोपहर 11 बजे पिपरिया के पचमढ़ी रोड पर विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। तैयारियों को लेकर एसपीजी और पुलिस की 500 टुकड़ियों ने मोर्चा संभाल लिया है,
बता दे कि पिपरिया में सभा को लेकर तैयार किये गए प्लान से 19 अप्रैल को पहले चरण में होने वाले मतदान वाली छिंदवाड़ा सीट को भी फायदा हो सकता है, दरअसल छिंदवाड़ा जिले की सीमा पिपरिया से लगी हुई है जिसके चलते छिंदवाड़ा के कार्यकर्ता और आम लोगो को पिपरिया जनसभा में बुलाया गया है। उधर नर्मदापुरम सीट पर भी पीएम मोदी की सभा का फायदा भाजपा को मिल सकता है दरअसल यहां के प्रत्याशी दर्शन सिंह , कांग्रेस के कद्दावर उम्मीदवार संजय शर्मा के सामने कमजोर पड़ रहे है , दर्शन सिंह को पीएम मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से ही आस बंधी है।
पीएम मोदी के दौरे के चलते रूट बदला गया।
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा चाकचौबंद कर दी है, सभा स्थल पर पार्किंग 200 से 300 मीटर कि दूरी पर बनाया गया है। वही आमसभा में शामिल होने के लिये गुटखा, सिगरेट, लाइटर तक को बैन किया गया है, वही सभा से पहले सेना के हेलीकॉप्टर से हेलिपैड पर रिहर्सल भी की जा चुकी है। उधर इस चुनावी सभा के चलते पचमढ़ी और छिंदवाड़ा से भोपाल जाने वाले वाहनों को सीधे कल्लुखापा , शोभापुर से रूट डायवर्ट किया गया है। वही बनखेड़ी , सांडिया , सोहागपुर तरफ से पिपरिया आने वाले वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है सभा के बाद ही वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा।