नवलोक समाचार, सोहागपुर।
यहां ब्लाक के अतिथि शिक्षकों ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौप कर पिछले 4 महीने से वेतन नही मिलने को लेकर वेतन दिए जाने की मांग की है। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा अतिथि शिक्षकों की महापंचायत बुलाकर जो वादे किए थे उन्हें शीघ्र अमल में लाने की मांग की है।
बता दे कि सरकार द्वारा उन अतिथि शिक्षकों के साथ छल किया जा रहा है जो नियमित शिक्षकों से ज्यादा मेहनत कर छात्रों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसके साथ अब एक ऐसा फरमान जारी हुआ है जिसमें 24 जनवरी को जारी पत्र क्रमांक 176 में कहा गया है कि जिन शालाओ में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति कर पदस्थापना कर दी गई है उन शालाओ के अतिथि शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जाता है, ऐसे कार्यमुक्त करने वाले पत्र सभी विकासखंडों में दिए जा रहे है। उधर सोहागपुर ब्लाक के अतिथि शिक्षकों ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सीएम आवास में अतिथि शिक्षकों की महापंचायत बुलाकर अतिथि शिक्षकों को नही हटाने सहित भर्ती में उन्हें वरीयता दिए जाने की घोषणा की थी जिस पर अब शासन द्वारा अमल नही किया जा रहा, अतः पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा की गई घोषणा को अमल में लाया जाए एवं अतिथि शिक्षकों को कार्यमुक्त करने वाले पत्र को निरस्त किया जाए।
Comments are closed.