ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
आसपास

प्रदेश की सभी पंचायतों में उपलब्ध हों मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी आवेदन फार्म =श्री मोहंती

राजू प्रजापति
9926536689

रायसेन ।मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये हैं कि मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के आवेदन फार्म ग्राम पंचायत स्तर पर 15 जनवरी की स्थिति में अनिवायर्ता उपलब्ध हों। श्री मोहंती ने आज मंत्रालय में वीडियो कॉफ्रेंस द्वारा प्रदेश के सभी संभागायुक्तों तथा कलेक्टर्स से योजना क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत चर्चा की। मुख्य सचिव ने दूर-दराज के जिलों के कलेक्टरों से योजना के क्रियान्वयन के बारे में विशेष रूप से बातचीत की। उल्लेखनीय है कि सम्पूर्ण प्रदेश में 15 जनवरी 2019 से योजना का क्रियान्वयन शुरू किया जा रहा है। जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी के वीसी कक्ष में कलेक्टर श्रीमती एस प्रिया मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत श्री अमनवीर सिंह बैस सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। वीसी के पश्चात कलेक्टर श्रीमती एस प्रिया मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों का गंभीरतापूर्वक पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा।
प्रमुख सचिव किसान कल्याण डॉ. राजेश राजौरा ने योजना के क्रियान्वयन के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 17 बैंकों की 7 हजार 500 शाखाओं के माध्यम से योजना का क्रियान्वयन किया जायेगा। आवेदन ऑन-लाईन भरे जायेंगे। प्रतिदिन ग्रामवार तथा शाखावार प्राप्त होने वाले आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रदर्शित की जाने वाली सूचियों में कृषकों के नाम हिन्दी में ही दर्ज हों। प्रमुख सचिव सहकारिता श्री के.सी.गुप्ता ने निर्देश दिये कि आवेदन प्राप्त होने के साथ-साथ उनको कम्प्यूटर में दर्ज करने का कार्य सुनिश्चित किया जाये। वीडियो कॉफ्रेंस में आधार सीडिंग और हरे, सफेद तथा गुलाबी आवेदन पत्रों एवं तीन रिपोर्ट फॉरमेट के संबंध में विस्तृत निर्देश दिये गये।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!