
आसपास
खेल मंत्री पटवारी ने फिर की साइकिल की सवारी, दिया फिट रहने का मंत्र
इंदौर। इंदौर में हुई ईट राईट इंडिया मूवमेंट के तहत आयोजित की गई स्वस्थ भारत यात्रा साइक्लोथॉन में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी भी शामिल हुए। हमेशा की तरह इस बार भी उन्होंने साइकिल की सवारी की। वो अरबिंदो हॉस्पिटल तक साइक्लोथॉन में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने लोगों को फिट रहने का मंत्र भी दिया।
खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि, आज के दौर में हर किसी को अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहिए। इसके लिए रोजाना एक घंटे अपने शरीर को दें। क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन रहता है। मंत्री पटवारी का साइकिल प्रेम किसी से छुपा नहीं है। वो रोजाना अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों से मिलने के लिए साइकिल पर निकल पड़ते हैं।





