ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
आसपासखास खबरे

मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने कार्यभार ग्रहण किया; बोले- कर्जमाफी बड़ी चुनौती

भोपाल. प्रदेश के नए मुख्य सचिव सुधि रंजन मोहंती आज कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने पदभार संभालते ही कहा कि किसानों की कर्जमाफी बड़ी चुनौती है। निश्चित अवधि में इसे अमली जामा पहुंचाना है। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस का वचन पत्र पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी।
दरअसल, मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने कहा कि गवर्नेंस भोपाल केंद्रित नही, बल्कि जिले स्तर होगी। कलेक्टर और एसपी जिला स्तर पर समस्याएं सुलझाएंगे। सभी विभागों की छोटी-छोटी समस्यायों का समय पर निराकरण होगा, इसके लिए जिला प्रशासन जवाबदेह होगा। काम को लेकर अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

इन पदों पर रह चुके है अब तक
असिस्टेंट कलेक्टर सरगुजा में 1983 से प्रशासनिक सेवा की शुरूआत करने वाले एसआर मोहंती कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। मोहंती की पहचान एक सख्त और अनुशासित अधिकारी की रही है। वह बालाघाट, सतना और इंदौर के कलेक्टर रहने के बाद जनसंपर्क आयुक्त, मार्कफेड एमडी, महिला बाल विकास, चिकित्सा शिक्षा, वित्त निगम, स्वास्थ्य, योजना आयोग, स्कूल शिक्षा सहित अन्य विभागों में प्रमुख सचिव रहे हैं।

कर्जमाफी बड़ी चुनौती

1982 बैच के आईएएस अधिकारी सुधिरंजन मोहंती मध्यप्रदेश के 31वें मुख्य सचिव बनाए गए हैं। सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी हो गए। वे निवर्तमान मुख्य सचिव बीपी सिंह का स्थान लेंगे। भास्कर से बातचीत में उन्होंने कहा, 99 फीसदी समस्याएं जिला स्तर पर सुलझ जानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!