ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
आसपास

कृषि क्षेत्र को मजबूती देने में खाद, बीज विक्रेताओं का महत्वपूर्ण योगदान : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ

भोपाल मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है, इसलिये कृषि क्षेत्र को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देने की आवश्यकता है। कृषि क्षेत्र में मजबूती आने पर ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। कृषि पर आधारित अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में खाद, बीज एवं कीटनाशकों के व्यापारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। भले ही आप किसान नहीं हैं, लेकिन कृषि क्षेत्र से सीधे जुड़े हैं। ऐसे में कृषि क्षेत्र को मजबूत करने और कृषकों को आत्मनिर्भर बनाने में आपका सहयोग आवश्यक है। विक्रेतागण व्यापार भी करें, लेकिन अपनी इस महत्वपूर्ण भूमिका को भी अच्छी तरह से निभायें। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने यह बात छिंदवाड़ा में खाद, बीज, कीटनाशक विक्रेता संघ छिन्दवाड़ा के तत्वावधान में स्थानीय करन होटल के सभाकक्ष में आयोजित अभिनंदन समारोह में कही। समारोह में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का खाद, बीज, कीटनाशक विक्रेता संघ द्वारा आत्मीय अभिनंदन किया गया।

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि अब जमाना बदल चुका है। आज का किसान और उसका परिवार जागरूक है। हमें भी उसी जागरूकता के साथ उनकी समस्यायें और परेशानियां समझनी होगी। नई दृष्टि, नये नजरिये, नई सोच से कृषि क्षेत्र की नई आवश्यकताओं को नया मोड़ देना होगा । कृषक परिवार की युवा पीढ़ी की खुशहाली की जिम्मेदारी भी हमारी है । उन्होंने कृषि आदानों के विक्रेताओं से अपनी भूमिका उचित ढंग से निभाने की आशा व्यक्त की और इस भूमिका के निर्वहन में अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ।

कार्यक्रम में विधायकगण सर्वश्री दीपक सक्सेना, नीलेश उईके और सुनील उईके उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!