ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
राज्य

न्यू ईयर ईव पर सघन अभियान, चैकिंग से नदारद मिले एएसआई समेत पांच सस्पेंड

भोपाल . रोशनपुरा चौराहे पर चैकिंग प्वाइंट से नदारद मिले जहांगीराबाद थाने के एएसआई समेत पांच पुलिसकर्मियों को डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी ने सस्पेंड कर दिया है। इन सभी पुलिसकर्मियों की चौराहे पर रात 8 बजे से ड्यूटी थी जबकि यह 9 बजे तक भी नहीं पहुंचे थे।
डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी के अनुसार जहांगीराबाद के एएसआई अकल सिंह को रोशनपुरा चौराहे पर लगाए गए चैकिंग पॉइंट का प्रभारी बनाया गया था। उनके साथ जहांगीराबाद थाना और पुलिस लाइन के 4 जवान दिए गए थे। इन सभी को सोमवार रात 8 बजे से चैकिंग पॉइंट लगाना था। रात करीब 9 बजे वहां पहुंचने पर ना तो एएसआई नजर आए और ना ही जवान।

एएसआई अकल सिंह चौराहे से दूर एक कोने में बैठे हुए थे, जबकि जवान नदारद थे। चैकिंग पॉइंट नहीं लगाने का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उन्होंने एएसआई समेत सभी पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। डीआईजी चौधरी के अनुसार यह ड्यूटी के दौरान बरती गई गंभीर लापरवाही है। नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। उधर पुलिस ने करीब 200 स्थानों पर लगाए पॉइंट पर ब्रीथ एनलाइजर से वाहन चालकों के एलकोहल की मात्रा की जांच की। देर रात तक यह कार्रवाई जारी थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!