
जनता से जुड़ी सरकारी संस्थाओं को सीसी रोड से जोड़ा जा

पंचायत भवन नियमित रूप से खोले जाएं-कलेक्टर ने नागौद में पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों एवं उपयंत्रियों को दिए कडे निर्देंश
कलेक्टर डाॅ0 सत्येन्द्र सिंह ने पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों, सहायक यत्रियों एवं उपयंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वे जनता से जुड़ीे सरकारी संस्थाओं को सीसी रोड़ से जोड़ना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उपस्वास्थ्य केन्द्र, आंगनवाडी केन्द्र, स्कूल, पशु औषधालए, पंचायत भवन आदि सरकारी संस्थाओं को सीसी रोड से जोड़ना सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने यह निर्देश आज नागौद में जनपद पंचायत कार्यालय में सम्पन्न हुई ग्रामीण विकास से जुडे मैदानी अमले को दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री साकेत मालवीय समेत जनपद पंचायत के अन्तर्गत काम करने वाले पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, सहायक यंत्री, उपयंत्री तथा अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों से कहा कि ग्राम पंचायतों के पास बड़ी मात्रा में पंचपरमेश्वर की राशि मौजूद है, लेकिन उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है। इस राशि से सीसी रोड़ का निर्माण, बाउंड्रीबाॅल का निर्माण जैसे तमाम कार्य कराये जा सकते हैं। इस राशि से सौंदर्यीकरण का कार्य भी कराये जा सकते हैं। पंचायत भवन, स्कूल भवन, आंगनवाड़ी भवनों तक पहुंचने के लिए सड़क का निर्माण अवश्य कराया जाए। इसके लिए पंचायत सचिवों और सहायक यंत्रियों को सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने उपंयत्रियों को निर्देश दिए कि इन कार्यों के लिए तत्परता से टीएस जारी करें। उन्होंने पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक व्हील चेयर खरीदना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग और लोक शिक्षण विभाग के मैदानी अमले को निर्देश दिए कि प्राईवेट भवनों में चल रहे आंगनवाड़ी केन्द्रों को उन स्कूलों के खाली कक्षों में ले जाना सुनिश्चित करें जो अनुपयोगी पडे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई शासकीय राशन दुकान किसी प्राईवेट भवन में चल ऱही है तो उसको पुराने पंचायत भवन, जिसका उपयोग न हो रहा हो, में ले जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने पंचायत सचिवों से कहा कि वे अपने पंचायत क्षेत्र में कार्यरत् उपस्वास्थ्य केन्द्रों और आंगनवाड़ी केन्द्रों का भी जाकर मुआयना करें।
कलेक्टर ने पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि पंचायत भवन नियमित रूप से खुलें। सोमवार और मंगलवार के दिन वे स्वयं पंचायत भवन में बैठकर कार्य करें तथा मंगलवार को वहां बैठकर जनसुनवाई करें। कलेक्टर ने पंचायत सचिवों, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा लोक शिक्षण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में पंखें लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुराने भवनों की मरम्मत कराने और प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत एवं निर्माणाधीन भवनों का निर्माण जल्द पूर्ण कराने के पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों को कड़े निर्देश दिए। कलेक्टर ने पंचपरमेश्वर मद की राशि का सदुपयोग करने और उससे विभिन्न विकास कार्य कराने के पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों एवं सहायक यंत्रियों को निर्देश दिए।





