ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
आसपास

तीसरी मंजिल पर बने फर्नीचर के गोदाम में लगी आग, छावनी इलाके में दो घंटे तक अफरा-तफरी

भारत टॉकीज के पास भीड़भाड़ वाले छावनी इलाके में मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे तीन मंजिला इमारत में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग शॉर्ट सर्किट के कारण तीसरी मंजिल पर बने फर्नीचर के गोदाम में लगी थी। कपड़े और लकड़ी के कारण आग बार-बार भड़क रही थी। फायर अमले को आग बुझाने में करीब दो घंटे का समय लग गया। इसमें लाखों का नुकसान तो हो गया, लेकिन गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। इससे इलाके में काफी देर तक दहशत का माहौल रहा। दो महीने पहले यहीं पर पड़ोस के मकान में भी आग लगी थी। उस वक्त फायर ब्रिगेड ने 16 लोगों को छत के रास्ते से उतारा था।

फायर ब्रिगेड को मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे भारत टॉकीज के पास छावनी इलाके मेें आग लगने की सूचना मिली। यह बिल्डिंग उवेद खान की बताई जाती है। फायर कर्मचारी याया खान के अनुसार तीन मंजिला बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर फर्नीचर का गोदाम है। सूचना मिलने के आधे घंटे के अंदर ही एक-एक कर मौके पर 4 फायर फाइटर और चार पानी के टैंकर आग बुझाने में जुग गए। कपड़े और लकड़ी होने के कारण एक बार आग बुझाने के बाद दोबारा भड़क जाती थी। ऐसे में आग पर पूरी तरह काबू पाने में दो घंटे का समय लग गया।

तंग गलियां ट्रैफिक में बनीं बाधक

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग से मची अफरा-तफरी और देखने वालों की भीड़ होने के कारण ट्रैफिक जाम हो गया। तंग गलियां होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी मशक्कत करना पड़ी। अंधेरा होने के कारण भी आग बुझाने में काफी परेशानी हुई। हालांकि करीब दो घंटे की मेहनत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

अक्टूबर में पड़ोसी के यहां लगी आग में फंस गए थे 16 लोग

अक्टूबर में उवेद के पड़ोस में रहने वाले मो. लियाकत की तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगी थी। उनका गोदाम ग्राउंड फ्लोर पर था। ऐसे में हादसे के दौरान दूसरी और तीसरी मंजिल पर 16 लोग फंस गए थे। जिन्हें फायर ब्रिगेड की टीम ने छत के रास्ते से नीचे उतारा था। उनके यहां भी शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!