
आसपास
लाल सिंह आर्य बोले- ‘माई का लाल..’ बयान से नुकसान
भिण्ड में प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य ने एससी एसटी एक्ट और शिवराज सिंह चौहान के ‘माई का लाल..’ बयान से नुकसान होना बताया है। उन्होंने कहा है कि गोहद में इसका प्रभाव चला है जबकि अन्य सीटों पर यह प्रभाव देखने को नहीं मिला।
लाल सिंह आर्य ने कहा है कि मतगणना में तीन राउंड हारने के बाद चौथा राउंड भी हारूंगा। लेकिन उसके बाद भाजपा बढ़त लेगी और जीतकर सामने आएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनाएगी।





