
आसपास
शिवराज ने वोट के पहले की कुल देवी की पूजा तो कमलनाथ पहुंचे हनुमान मंदिर
भोपाल/बुधनी/छिंदवाड़ा/शिवपुरी. मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों पर बुधवार को सुबह से ही मतदान जारी है। भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं ने सुबह से पहला काम वोट डालने का किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार समेत जैत गांव पहुंचे और कुलदेवी की पूजा करने के बाद वोट दिया। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के शिकारपुरा में वोट दिया। इसके पहले उन्होंने हनुमान मंदिर पहुंचे।
यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी में वोट डाला तो प्रभात झा ने ग्वालियर में मतदान किया। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मतदान पर्व पर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।





