
शिवराज की भोजन करते फोटो को लेकर किया जा रहा दुष्प्रचार
नवलोक समाचार भोपाल.
मध्य प्रदेश भाजपा के स्टार प्रचारक शिवराज सिंह चौहान के चुनावी दौरे के दौरान हेलीकाप्टर में भोजन करने का एक फोटो वायरल हो रहा है. जिसमें चौहान थाली को सामने रखकर भोजन करते दिखाई दे रहे है. उक्त फोटो को कई बार ऐडिट कर कही थाली को चांदी का बताया जा रहा है तो कही थाली में मांसाहारी भोजन खाते बताया जा रहो है. राजनीति में इस प्रकार की हरकतो को लेकर कई प्रकार के सवाल उठ रहे है.
इन दिनो चुनावी प्रचार के दौरान सोशल मीडिया पर तरह तरह वीडियो और फोटो ऐडिट कर वायरल किये जा रहे है. इसी के चलते दो से तीन दिन पूर्व का एक फोटो भी वायरल किया जा रहा है. इसमें शिवराज सिंह हेलीकाप्टर में
भोजन करते दिखाई दे रहे है. उक्त फोटो में सादा शाकाहारी भोजन ओरीजनल फोटो में दिखाई दे रहा था, जिसे मनचलो ने ऐडिट कर मांसाहार बनाकर पेश कर दिया इतना ही नही थाली को भी चांदी की बता डाली. बता दें कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार की पोस्ट ओझी मानशिकता को दर्शा रही है. सवाल उठ रहा है क्या राजनीति का स्तर इतना गिर गया है.





