ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
आसपास

भाजपा ने झूठ बोलने की कला सीख ली है, इसमें उनका हर नेता पारंगत पहले गोरों से लड़े थे अब लड़ेंगे चोरों से: कमलनाथ

भोपाल. प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज कटनी जिले के बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के स्लीमनाबाद में एक बड़ी चुनावी सभा में भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने न गंगा साफ की और न शिवराज ने नर्मदा, इन्होंने तो बैंकों का पैसा साफ किया है। आज प्रदेश में झूठ का बोलबाला है। भाजपा ने झूठ बोलने की कला सीख ली है। पन्द्रह साल में इतना झूठ बोला है कि इस कला में भाजपा का हर नेता पारंगत हो गया है। 
कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में चारों तरफ लूट मची हुई है। भाजपा सरकार में युवा परेशान है और वे रोजगार की तलाश में घूम रहे हैं। वे पूछ रहे हैं कि हमारी नौकरियां किसने छीनी? हम सब मिलकर प्रदेश का चहुंमुखी विकास करेंगे। किसानों का कर्जा दस दिन में माफ करेंगे, बिजली का बिल हाफ करेंगे, युवाओं को रोजगार के अवसर दिलायेंगे। 
नाथ ने कहा कि मोदी जी अब अपने भाषणों में दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने की बात नहीं करते। वे अब किसानों की बात नहीं करते। यह नहीं बताते कि मध्यप्रदेश बलात्कार में नंबर वन है। मोदी राष्ट्रवाद की बात करते हैं, जैसे राष्ट्रवादी घोषित करने का ठेका इन्हीं के पास हो। भारतीय जनता पार्टी के पास एक भी ऐसा नाम नहीं है, जिसके लिये वे छाती ठोककर कह सकें कि उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया। कांगे्रस पहले गोरों से लड़ी थी अब वह चोरों से लड़ेगी। 
उन्होंनेे कहा कि आगामी 28 नवम्बर को हमारे सामने कमलनाथ के भविष्य की चुनौती नहीं है, बल्कि बेरोजगारों, किसानों और महिलाओं के भविष्य की चुनौती है। यह सवाल मध्यप्रदेश के सुनहरे भविष्य का है। हम सब मिलकर एक नया सबेरा लायेंगे। उन्होंने कांगे्रस प्रत्याशी को भारी बहुत से विजय बनाने का आव्हान किया। 
इस अवसर पर कांगे्रस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या पटेल कांगे्रस में शामिल हुईं। सभा मंे कांगे्रस प्रत्याशी और विधायक सौरभ सिंह, पर्यवेक्षक महाबली मिश्रा, जिला कांगे्रस अध्यक्ष गुमानसिंह, रमाकांत पाठक, रामनरेश त्रिपाठी, फिरोज अहमद, प्रियदर्शन गौर, जिला कांगे्रस सेवादल अध्यक्ष विक्रम खंपरिया, राकेश जैन, डाॅ. के.एल. जैन, विकल पुरूसवानी, मयूर त्रिपाठी, संजय खरे और भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित था। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!