ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
आसपास

बुरहानपुर में पत्नी को मरा समझकर करा ली क्रिया, बाद में पता चला वो तो जिंदा थी, परिजन पहुंचे थाने

नवलोक समाचार, बुरहानपुर।
मध्‍यप्रदेश के बुरहानपुर मे गुलमोहर मार्केट का चौकाने वाला मामला सामने आया है। जिसके चलते घर से लापता पत्नी के बारे में जब आसपास के लोगों ने कहा कि वो तो मर गई उसे हम दफना भी आए है। तो उसके पति और रिश्तेदार लोगों की बातों में आकर महिला को मृत समझकर उसकी क्रिया कर्म कराने लगे। जब घर में सातवीं की फातीया और दसवीं की फातियां हो गई, तो परिजन 40वें की तैयारी कर रहे थे। तभी पुलिस घर पहुंच गई, पुलिस ने बताया कि उक्‍त महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है, क्या इसके बारे में आपको नहीं पता। यह सुन सभी स्‍तब्‍ध रह गये।  दरअसल में जिसे परिजन मृत समझ चुके थे उसने पंद्रह दिन बाद दम तोड़ा। पुलिस द्वारा मौके को देखकर अस्पताल पहुंचे परिजनों के बयान लेने के बाद मर्ग कायम कर कार्रवाई की है। 
 हम बता दें कि ये अजीबो गरीब मामला बुरहानपुर के गुलमोहर मार्केट में रहने वाली ४५ वर्षीय शब्बु पति शरीफ का है। शब्बू पिछले चार से छह माह से अपना मानसिक संतुलन खो बैठी थी। इस कारण वह दिन भर पूरे शहर में कही भी घूमती फिरती थी। परिजन यह समझते रहे की उसके शरीर में कोई भूत प्रेत की आत्‍मा आ गया। इसलिए उसका इलाज भी नहीं कराया, महिला को उसके हाल पर छोड़ दिया। लेकिन पंद्रह दिन पूर्व उसकी हालत बिगड़कर वह रोड पर बेहोश हालत में पड़ी थी, लोगों ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में पहुंचा दिया। जहां महिला ने रविवार के दिन दम तोड़ दिया। अस्पताल चौकी से प्रभारी परिजनों की तलाश में निकले और परिजनों को इसकी जानकारी दी। मृतक महिला के पांच बच्चे हैं, जिसमें चार को उसका जमाई युसुफ शेख संभालता था, पति भी कोई काम नहीं करता था। महिला की मौत के बाद युसुफ ने अपने ससुर के साथ शब्बु को मृत समझकर घर में सभी फातियां पढ़वा ली थी। 
पुलिस ने कहा कि महिला कई समय से बीमार थी, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। जिसकी मौत हो गई। महिला शहर में इधर-उधर भटकती रहती थी। उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। पुलिस ने कहा कि शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!