सोहागपुर। नगर के अंबेडकर वार्ड में ठाकुर बाबा समिति द्वारा प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली सलकनपुर पैदल यात्रा इस वर्ष भी धूमधाम से रवाना हुई। यात्रा में महिला, पुरुषों के साथ बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। वार्डवासियों ने डीजे एवं जुलूस के रूप में श्रद्धालुओं को शंकर मंदिर तक छोड़ा, जहाँ से ध्वज हाथ में लिए भक्त देवी धाम सलकनपुर के लिए प्रस्थान कर गए।

वार्ड के पार्षद पति मोहन कहार ने बताया कि यह पैदल यात्रा पिछले सात वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है। प्रारंभिक वर्षों में केवल कुछ पुरुष श्रद्धालु ही शामिल होते थे, लेकिन इस बार यात्रा में महिलाओं और बच्चों की भी उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। उन्होंने बताया कि जत्थे में करीब 150 से अधिक भक्त शामिल हैं, जो गुरुवार को सलकनपुर देवी धाम पहुँचेंगे।





