ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
क्राइम अलर्टराज्यवायरल न्यूज़

सावधान: बिहार से आए ठगों का पर्दाफाश, बुजुर्ग महिला से जेवर साफ करने के बहाने ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

सोहागपुर में बाहरी लोगों की मुशफ़िरी दर्ज न होने से , लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। बिहार से आए ठगों ने ज्वेलरी साफ करने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया, शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठगों को धर दबोचा।

नवलोक समाचार,सोहागपुर। थाना सोहागपुर पुलिस ने ठगी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जेवर साफ करने के बहाने एक बुजुर्ग महिला से पायल ठग ली थी।

जानकारी के मुताबिक, 26 सितंबर को फरियादिया जमना बाई पति गोकुललाल पाली निवासी सोहागपुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि तीन अज्ञात युवक घर के सामने आए और पाउडर देकर जेवर साफ करने की बात कही। महिला ने जब पायल दी तो आरोपियों ने उसे किसी पाउडर और पदार्थ में डाल दिया, जिससे धुआं निकलने लगा। बाद में जब पायल का वजन कराया गया तो आधा रह गया। इसके बाद फरियादिया तुरंत थाने पहुंचीं।

पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री साई कृष्णा एस. थोटा के निर्देश पर थाना प्रभारी सोहागपुर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर एक आरोपी विष्णु कुमार पिता लाल शाह (18 वर्ष, निवासी मुंगेर, बिहार) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम उजागर किए, जिसके बाद सनी कुमार पिता महेश प्रसाद (18 वर्ष, निवासी मुंगेर, बिहार) और शंकर कुमार पिता बबलू शाह (निवासी भागलपुर, बिहार) को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

मामले में थाना सोहागपुर में अपराध क्र. 545/25 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि आरोपी संगठित गिरोह के सदस्य हैं, जो सोना-चांदी और गहने साफ करने के नाम पर लोगों को ठगते हैं। पूछताछ से बड़े गिरोह का खुलासा होने की संभावना है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सोहागपुर उषा मरावी, थाना प्रभारी कोतवाली कंचन सिंह, उपनिरीक्षक आकाशदीप पचाया, उपनिरीक्षक विशाल नागवे, एएसआई हेमंत चौधरी, आरक्षक सुनील ओझा एवं पंकज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


संवाददाता आदाब खान, नवलोक समाचार, सोहागपुर

Adab Khan

आदाब खान मिडिया क्षेत्र में काम करने वाले युवा है जिन्होंने इलेक्ट्रोनिक मिडिया के लिए वीडियो एडिटिंग सहित वॉइस ओवर और खबरों के प्रस्तुतिकरण में पहचान बनाई है. आदाब खान को एंकरिंग में भी महारत है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!